विवि में शिक्षकों से मांगे जा रहे बायोडाटा, 20 अगस्त तक अंतिम तिथि
Advertisement
कोल्हान विवि में गेस्ट शिक्षकों की बहाली का रोस्टर तैयार
विवि में शिक्षकों से मांगे जा रहे बायोडाटा, 20 अगस्त तक अंतिम तिथि जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय में नये गेस्ट शिक्षकों की बहाली का रोस्टर तैयार कर लिया गया है. नये पैकेज के साथ इसे तैयार किया गया है. प्रत्येक विभाग में कम से कम पांच गेस्ट शिक्षक अपनी सेवा देंगे. जिसमें प्रोफेसर पद के […]
जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय में नये गेस्ट शिक्षकों की बहाली का रोस्टर
तैयार कर लिया गया है. नये पैकेज के साथ इसे तैयार किया गया है. प्रत्येक विभाग में कम से कम पांच गेस्ट शिक्षक अपनी सेवा देंगे. जिसमें प्रोफेसर पद के 1, रीडर के 2 तथा व्याख्याता पद के लिए तीन शिक्षक होंगे. कोल्हान विवि के पीजी विभाग में 22 विभाग वर्तमान में स्थापित हैं. प्रत्येक विभाग में गेस्ट शिक्षकों के अलावा सहायक कर्मचारी व आदेशपाल की भी बहाली होगी. सहायक के पद पर दो तथा आदेशपाल के लिये एक पद सृजन किया गया है.
यह नियम 22 विभागों में लागू होगा. विवि प्रशासन की ओर से गेस्ट शिक्षकों के लिए 20 अगस्त तक अभ्यर्थियों से आवेदन मांगा गया है. आवेदन की जांच कर उन्हें बहाल किया जायेगा. विवि स्थापित होने के बाद पहली बार 40 से 50 हजार के मासिक पैकेज के साथ गेस्ट शिक्षकों को बहाल किया जायेगा. विवि में शिक्षकों की कमी को दूर करने को लेकर इस तरह के प्रयास किये जा रहे हैं.
15 से अधिक आवेदन पहुंचा विवि
कोल्हान विवि में गेस्ट शिक्षक के लिए विभिन्न विषय पर अब तक 15 से अधिक आवेदन पहुंचे हैं. रोजाना मेल व स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन पहुंच रहे हैं. इसके अलावा अभ्यर्थी स्वयं विवि मुख्यालय पहुंचकर आवेदन जमा कर रहे हैं.
पुराने गेस्ट शिक्षकों को कॉलेज अपने स्तर से रख सकते हैं: कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आरपीपी सिंह ने सभी कॉलेज प्रभारियों को कहा कि अपने स्तर से रिटायर्ड शिक्षक को गेस्ट शिक्षक के तौर पर रख सकते हैं. विवि प्रशासन की ओर से उन शिक्षकों का मानदेय नहीं दिया जायेगा. कॉलेज में विद्यार्थियों की संख्या के हिसाब से प्रिंसिपल योजना तैयार कर सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement