Advertisement
साकची व भुइयांडीह में मिले डेंगू के मरीज, हड़कंप
जमशेदपुर : जिला सर्विंलांस विभाग द्वारा शुक्रवार को शहर के विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहे पांच डेंगू के संदिग्ध मरीजों के रक्त को जांच के लिए एमजीएम कॉलेज भेजा गया था. शनिवार को आयी रिपोर्ट के अनुसार पांच में तीन में डेंगू की पुष्टि हुई है. जबकि दो में इसके लक्षण नहीं पाये गये […]
जमशेदपुर : जिला सर्विंलांस विभाग द्वारा शुक्रवार को शहर के विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहे पांच डेंगू के संदिग्ध मरीजों के रक्त को जांच के लिए एमजीएम कॉलेज भेजा गया था. शनिवार को आयी रिपोर्ट के अनुसार पांच में तीन में डेंगू की पुष्टि हुई है. जबकि दो में इसके लक्षण नहीं पाये गये हैं.
इसमें आदित्यपुर का युवक (25 वर्ष) शामिल है, जिसका इलाज कांतिलाल अस्पताल में चल रहा है. वहीं साकची व भुइंयाडीह की रहने वाली पांच व आठ साल की बच्चियां हैं, जिनका इलाज साकची स्थित डॉ अभिषेक मदर एंड चाइल्ड अस्पताल में चल रहा है. साकची व भुइंयाडीह में डेंगू के मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉ. साहिर पाल ने बताया कि शहर में मिल रहे डेंगू के मरीजों को देखते हुए सभी अस्पतालों, नर्सिंग होम सहित पैथौलॉजी विभाग को भी अलर्ट कर दिया है.
विभाग सिर्फ बना रही है योजना. स्वास्थ्य विभाग जिला में तेजी से फैल रहे डेंगू व मच्छर जनित बीमारी को रोकने के लिए सिर्फ योजना बनाने व बैठक करने में लगा है. अभी तक इसके लिए काेई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.
विभाग द्वारा इसके लिए टीम बनाकर छिड़काव करने को कहा है, लेकिन आज तक जिला में छिड़काव का काम शुरू नहीं किया गया. वहीं दूसरे विभाग द्वारा सफाई का भी काम नहीं हो पा रहा है. इससे और तेजी से बीमारी फैल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement