स्काई ब्लू शर्ट और कार्बन ब्लू पैंट में दिखेंगे कर्मचारी, आज व्हीकल फैक्ट्री में बांटा जायेगा ड्रेस वरीय संवाददाता, जमशेदपुर . टाटा मोटर्स के सभी ब्लू-कॉलर कर्मचारियों को नयी ड्रेस मिलेगी. कंपनी के लगभग 8200 कर्मचारियों को तीन नयी ड्रेस मिलेगी. ड्रेस का कलर बदल दिया गया है. अब कर्मचारियों को स्काई ब्लू शर्ट और कार्बन ब्लू पैंट मिलेगा. जिसका लुक पहले से काफी अच्छा है. इस संबंध में टाटा मोटर्स प्रबंधन ने सर्कुलर जारी कर दिया. टाटा मोटर्स प्रबंधन और टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के बीच तय समझौते के तहत कर्मचारियों को डेढ़ साल में तीन शर्ट, तीन पैंट और तीन साल में दो जैकेट देने का समझौता है. इसी के तहत कर्मचारियों के बीच ड्रेस बांटा जाता है. गुरुवार 16 मई से 15 जून तक कर्मचारियों के बीच ड्रेस का वितरण विभागवार किया जायेगा. गुरुवार को व्हीकल फैक्ट्री, 17 मई से 22 मई तक बीआइडब्लू, ट्रिम फैक्ट्री, सीपीएस फैक्ट्री, 23 से 29 मई तक एक्सल फैक्ट्री, ट्रांसमिशन फैक्ट्री, एचटी, 30 मई से 4 जून तक फेम फैक्ट्री, 5 जून से 10 जून तक फाउंड्री, इंजन, क्यूए, मेडिकल सर्विस, सीटीआर एंड एमबी एमएफजी, इआरसी जमशेदपुर, व्हीकल प्रिपरेशन एंड डिस्पैच, फाइनल, सेंट्रल प्लानिंग, ग्रोथ शॉप, लीगल सर्विसेस, प्लांट इंजीयरिंग, टेक्नीकल सर्विसेंस,हाउस कीपिंग, 11 जून से 15 जून तक बाकी विभागों में ड्रेस का वितरण किया जायेगा. आज से एक शिफ्ट चलेगा असेंबली लाइन वन टाटा मोटर्स में असेंबली लाइन वन गुरुवार से एक शिफ्ट में चलेगा. लगभग एक सौ वाहन बनाने का लक्ष्य रखा गया है. अभी दो शिफ्ट में कामकाज हो रहा था. वर्ल्ड ट्रक जबकि दो शिफ्ट चलेगा. लाइन एक शिफ्ट चलने से बाइ सिक्स कर्मचारियों को रविवार तक के लिए काम से बैठा दिया गया है. जबकि सोमवार से कर्मचारियों को पुन: ड्यूटी पर बुलाने की सूचना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

