पटमदा. बोड़ाम के डांगडुंग दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी क्षेत्र से पुलिस व वन विभाग ने शुक्रवार की सुबह संयुक्त अभियान चला अवैध मैंगनीज लोड ट्रैक्टर को पकड़ा. हालांकि ट्रैक्टर चालक व मजदूर फरार हो गये. बिना नंबर वाले ट्रैक्टर को जब्त कर बोड़ाम थाने में रखा गया है. बरामद मैंगनीज की कीमत लाखों में है. वनपाल प्रविंदर कुमार शर्मा व बोड़ाम थाने के एसआइ रामलगन पासवान ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए बरामदगी की.
Advertisement
मैंगनीज उड़ा रहे तस्कर लाखों का खनिज जब्त
पटमदा. बोड़ाम के डांगडुंग दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी क्षेत्र से पुलिस व वन विभाग ने शुक्रवार की सुबह संयुक्त अभियान चला अवैध मैंगनीज लोड ट्रैक्टर को पकड़ा. हालांकि ट्रैक्टर चालक व मजदूर फरार हो गये. बिना नंबर वाले ट्रैक्टर को जब्त कर बोड़ाम थाने में रखा गया है. बरामद मैंगनीज की कीमत लाखों में है. […]
ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ दर्ज होगा मामला : वनपाल. डांगडुंग के वनपाल प्रविंदर कुमार शर्मा ने बताया कि ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जायेगा. बिना नंबर के ट्रैक्टर का चेसिस व इंजन नंबर मिलान कर गाड़ी अोनर का पता लगाया जायेगा.
पिछले एक माह से जारी है गोरखधंधा
क्षेत्र के लोगों ने बताया कि पिछले एक माह से डांगडुंग क्षेत्रों में मैंगनीज का अवैध धंधा जारी है. पिछले वर्ष पहाड़ को सील किये जाने के बाद से पत्थर का धंधा बंद हो चुका था. लेकिन पिछले एक माह से रात के अंधेरे में कुछ लोगों द्वारा चोरी छुपे फिर से धातुओं की बिक्री का धंधा शुरू हो गया है. बताया जाता है कि मैंगनीज को ट्रैक्टर द्वारा बोंटा क्षेत्र में ले जाकर जमा किया जाता था, वहां से जमशेदपुर के मुमताज व सौरव नाम के व्यवसायी द्वारा दस चक्का ट्रक में लोड कर इसे बाहर भेजा जाता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement