Advertisement
छोटागोविंदपुर फीडर से आज पांच घंटे बिजली नहीं रहेगी
जमशेदपुर. सरजामदा पावर स्टेशन से जुड़े गोविंदपुर फीडर में गुरुवार को पांच घंटे बिजली नहीं रहेगी. उक्त अवधि में डीवीसी के 1.32 लाख हाइटेंशन तार बदलने के काम छोटागोविंदपुर इलाके में किया जायेगा. इस कारण सुबह नौ बजे से लेकर दोपहर दो बजे कुल पांच घंटे बिजली की आपूर्ति बंद रहेगी. इससे राहरगोड़ा, बारीगोड़ा, गदड़ा, […]
जमशेदपुर. सरजामदा पावर स्टेशन से जुड़े गोविंदपुर फीडर में गुरुवार को पांच घंटे बिजली नहीं रहेगी. उक्त अवधि में डीवीसी के 1.32 लाख हाइटेंशन तार बदलने के काम छोटागोविंदपुर इलाके में किया जायेगा. इस कारण सुबह नौ बजे से लेकर दोपहर दो बजे कुल पांच घंटे बिजली की आपूर्ति बंद रहेगी. इससे राहरगोड़ा, बारीगोड़ा, गदड़ा, छोटागोविंदपुर, यशोदानगर समेत आस-पास का इलाका प्रभावित होगा. यह जानकारी करनडीह सब डिवीजन के एसडीओ एनके मित्रा ने दी.
आदित्यपुर : ढाई घंटे बिजली नहीं रहेगी आज. आदित्यपुर एसएम 4 नंबर फीडर से जुड़े इलाके में गुरूवार दोपहर बारह बजे से लेकर दोपहर ढाई बजे कुल ढाई घंटे बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. उक्त अवधि में मरम्मत कार्य किया जाना है. यह जानकारी आदित्यपुर -2 सब डिवीजन के एसडीओ यूएस केसरी ने दी.
करनडीह में 22 व मानगो में 31 का कनेक्शन कटा. बिजली बिल समय नहीं चुकाने के कारण बुधवार को बिजली विभाग ने करनडीह सब डिवीजन में 22 व मानगो में 31 उपभोक्ताओं का कनेक्शन काट दिया. करनडीह में 22 उपभोक्ताओं पर 1.47 लाख व मानगो में 4 लाख बिजली बिल बकाया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement