जिन 149 विद्यालयों को बंद करने के लिए चिह्नित किया गया है उसमें 45 स्कूल जमीन विहीन, जबकि 104 ऐसे विद्यालय हैं जहां 20 से कम बच्चे पढ़ते हैं. गौरतलब है कि मुख्य सचिव ने पिछले दिनों एक बैठक कर निर्देश दिया था कि ऐसे स्कूल जहां 20 से कम बच्चे पढ़ाई करते हैं, उनका संचालन करना संभव नहीं है.
इन स्कूलों के बच्चों को नजदीक के किसी स्कूल में शिफ्ट कर दिया जायेगा. कम बच्चे वाले स्कूलों में पदस्थापित शिक्षकों को भी दूसरे स्कूल में शिफ्ट किया जायेगा. मानव संसाधन विभाग के अनुमोदन के बाद 149 स्कूल बंद कर दिये जायेंगे.