जमशेदपुर: एक्सएलआरआइ में मार्केटिंग इवेंट मैक्सी फेयर का शानिवार की शाम उदघाटन किया गया. उद्घाटन पेप्सीको कंपनी के सीइओ शिवकुमार ने किया. उन्होंने अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि मैक्सी फेयर के जरिये देश की बड़ी-बड़ी कंपनियों को काफी कुछ सीखने का मौका मिलता है. उन्होंने एक्सएलर्स की ओर से शुरू किये जाने वाले इस इवेंट का रिस्पांस और ज्यादा बढ़े इसके लिए इसे तकनीक से जोड़ने पर बल दिया. इससे पहले एक्सएलआरआइ के डायरेक्टर फादर इ अब्राहम ने कहा कि मैक्सी फेयर के जरिये विद्यार्थियों को रिसर्च वर्क दिया जाता है और इसका सकारात्मक असर दिखता है.
जब एक्सलर्स ने लगाये ठुमके. मैक्सी फेयर के दौरान एहसान कुरैशी के कार्यक्रम के पहले डीजे की धुन पर अचानक सभी एक्सलर्स डांस करने लगे. यह पहले से ही तय किया गया था. नये पुराने गाने पर सभी ठुमके लगाये .
कंपनियों को सौंपा जायेगा रिसर्च
मैक्सी फेयर के दौरान यहां आने वाले लोगों के दिमाग के खेल-खेल के दौरान ही परखा जा रहा था. उनसे कई तरह के सवाल किये जा रहे थे. सभी सवालों के जवाब को कलमबंद किया जा रहा था.
सभी जवाबों को एक्सलर्स की ओर से कंपनी प्रबंधन को सौंपा जायेगा और कंपनी के उत्पाद में और क्या बदलाव किया जायें ताकि लोग उसे और ज्यादा पसंद कर सके.