मंगलवार को वह पेंशन की जानकारी लेने सीडीपीओ कार्यालय पहुंचा. लेकिन यहां सीडीपीओ कार्यालय के कम्प्यूटर ऑपरेटर हरिश कुमार ने उन्हें डांट डपट कर भगा दिया. रहेंद्र ने प्रभात खबर को उसने बताया कि वह सीडीपीओ कार्यालय से बैंक को भेजी सूची में आइएफएससी कोड गलत है.
इससे उसके खाते में पेंशन नहीं जा रहा. यूनियन बैंक जुगसलाई ने दोबारा सूची देने को कहा है. लेकिन सीडीपीओ कार्यालय से सूची नहीं दी जा रही. वहीं कंप्यूटर ऑपरेटर हरिश कुमार ने बताया कि आइएफएससी कोड में हुई गलती को सुधारने की बात कही गयी है. हरेंद्र कुमार को डांट-डपट कर भगाया नहीं गया है.