जमशेदपुर: जिला पुलिस को बिरसानगर के नूतनडीह में बड़ी सफलता हाथ लगी है. यहां पर एसएसपी अनूप टी मैथ्यू के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जहरीली शराब बनाने वाली अवैध 25 भट्ठियों को ध्वस्त किया है. हांलाकि भट्ठी संचालक का पुलिस को पता नहीं चल पाया है, लेकिन काफी मात्रा में महुआ शराब को पुलिस […]
जमशेदपुर: जिला पुलिस को बिरसानगर के नूतनडीह में बड़ी सफलता हाथ लगी है. यहां पर एसएसपी अनूप टी मैथ्यू के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जहरीली शराब बनाने वाली अवैध 25 भट्ठियों को ध्वस्त किया है. हांलाकि भट्ठी संचालक का पुलिस को पता नहीं चल पाया है, लेकिन काफी मात्रा में महुआ शराब को पुलिस ने जब्त किया है.
प्लास्टिक जार व प्लास्टिक में भरकर रखी महुआ शराब को पुलिस ने नूतनडीह में ही नष्ट कर दिया. भट्ठी के काम करने वाले सभी लोग पुलिस को देख जंगल में भाग गये. एसएसपी ने बताया है कि उन्हें गुप्त सूचना मिली की नूतनडीह स्कूल के सामने वाले जंगल में बड़े पैमाने पर शराब बनाने की भट्ठी है.
उन्होंने बताया कि लोहा गलाने के लिए जिस रसायन का इस्तेमाल किया जाता है, उसी का इस्तेमाल महुआ को जल्द पकाने के लिए किया जा रहा था. पुलिस टीम में सिटी एसपी प्रशांत आनंद के अलावा डीएसपी अनिमेष नैथानी, डीएसपी बिमल कुमार समेत बिरसानगर थाने की पुलिस समेत कई इंस्पेक्टरों व भारी मात्रा में पुलिस टीम शामिल थीं.
क्या-क्या मिला
45 : प्लास्टिक के बड़े ड्रम में महुआ
15 : प्लास्टिक के छोटे ड्रम
11 : एल्यूमिनियम की डेक्ची
2 : बोरा अमोनियम सल्फेट
1 : बोरा अज्ञात रसायन