जमशेदपुर: झारखंड छात्र माेरचा की काेल्हान कमेटी के अध्यक्ष के रूप में अरुण कुमार, पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी के अध्यक्ष पद पर राजीव अाैर नगर कमेटी के अध्यक्ष पद पर जगराज सिंह काे विजयी घाेषित किया गया है. सीतारामडेरा स्थित आदिवासी भवन में रविवार काे काेल्हान स्तरीय कमेटी के गठन के लिए आयाेजित समाराेह में […]
जमशेदपुर: झारखंड छात्र माेरचा की काेल्हान कमेटी के अध्यक्ष के रूप में अरुण कुमार, पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी के अध्यक्ष पद पर राजीव अाैर नगर कमेटी के अध्यक्ष पद पर जगराज सिंह काे विजयी घाेषित किया गया है.
सीतारामडेरा स्थित आदिवासी भवन में रविवार काे काेल्हान स्तरीय कमेटी के गठन के लिए आयाेजित समाराेह में मुख्य अतिथि के रूप में छात्र माेरचा के केंद्रीय अध्यक्ष सह विधायक अमित महताे माैजूद थे. अपने संबाेधन में अमित महताे ने कहा कि युवा ही देश आैर समाज की तरक्की के कर्णधार बन सकते हैं. छात्राें काे कॉलेज से लेकर समाज तक बेहतर शिक्षा के साथ लाेगाें काे आगे बढ़ाने का अवसर पर प्रदान करना चाहिए. समाराेह में बहरागाेड़ा के विधायक कुणाल षाड़ंगी, झामुमाे जिलाध्यक्ष रामदास साेरेन, झायुमाे के जिलाध्यक्ष महावीर मुर्मू भी माैजूद थे. छात्र माेरचा संगठन के लिए एक से अधिक दावेदार हाेने के कारण चुनाव का फैसला किया गया.
चुनाव परिणाम घाेषित करते हुए अमित महताे ने बताया कि झारखंड छात्र माेरचा के काेल्हान अध्यक्ष के लिए अरुण मुर्मू काे 71 आैर माेहम्मद सरफराज काे 29 मत मिले. अरुण 42 मताें से विजयी रहे. सचिव पद पर पप्पू यादव काे निर्विराेध चुन लिया गया. दाेनाें पदाधिकारियाें काे काेषाध्यक्ष का चुनाव जल्द करने आैर माेरचा का विस्तार करने काे कहा गया. पूर्वी सिंहभूम जिला संगठन के अध्यक्ष पद पर हुए चुनाव में राजीव गिरी ने 22 मताें से साेनू सिंह काे पराजित कर दिया. राजीव काे 52 आैर साेनू काे 30 मत मिले, जबकि काेषाध्यक्ष के पद पर पिंकी कुमारी काे निर्विराेध चुन लिया गया.
जमशेदपुर नगर समिति के पद पर जगराज सिंह ने कब्जा जमा लिया. उन्हाेंने हेमंत पाठक काे चार मताें से पराजित किया. जगराज सिंह काे 36 आैर हेमंत पाठक काे 32 मत मिले. सचिव के पद पर शशि काे 39 आैर रणधीर सिंह काे 27 मत मिले. काेषाध्यक्ष के पद पर राकेश ने 34 मत लाकर मनीष काे पराजित किया. मनीष काे 24 मत मिले. इस अवसर पर झामुमाे जिला सचिव लालटू महताे, सुनील कुमार गुप्ता, पवन सिंह, जयनारायण मुंडा, रजनी दास, अभिषेक सिंह, पप्पू उपाध्याय, बबलू उपाध्याय, साेनू सिंह के अलावा काफी युवा कार्यकर्ता माैजूद थे.