जमशेदपुर. गम्हरिया स्थित टायो रोल्स के क्लोजर (बंद करने) के फैसले से आहत एक कर्मचारी ने शुक्रवार को दम तोड़ दिया. टायो कॉलोनी निवासी कंपनी के कर्मचारी 40 वर्षीय राजेश कुमार श्रीवास्तव ने जब सुना कि कंपनी बंद हो रही है और रोजी-रोटी भी जाने वाली है, तो अचानक से पैरालाइसिस अटैक आ गया.
उस समय उनकी पत्नी और बच्चे ही घर पर थे. पैरालाइसिस अटैक के बाद उनको ततकाल कटक ले जाया गया, जहां उन्होंने शुक्रवार को दम तोड़ दिया. राजेश की मौत की खबर बंदी के खिलाफ जारी धरना में ही लोगों को मिली.
इसके बाद धरना स्थल पर शोक की लहर दौड़ गयी. दूसरी ओर, टायो के एक अन्य कर्मचारी की हालत गंभीर हो गयी है. उन्हें कंपनी बंद होने की खबर के बाद हार्ट अटैक आ गया था, जिसके बाद उनका इलाज चल रहा है.

