कदमा पुलिस ने आरोपी रोबिन गोराई को (अपराह्न तीन बजे) गिरफ्तार कर लिया. अन्य की तलाश जारी है. उधर, हत्या के विरोध में व गिरफ्तार आरोपी को मृतक के परिजनों के हवाले करने की मांग करते हुए भीड़ ने थाने पर पथराव किया. भीड़ से निपटने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.
बुधवार को सुबह तक भोला के घर नहीं लौटने पर साढ़े दस बजे इसकी सूचना कदमा पुलिस को दी गयी. परिजनों की सूचना पर कदमा थाना प्रभारी शंकर ठाकुर ने रोबिन गोराई को पकड़ा. रोबिन ने कदमा पुलिस को बताया कि उसने आकाश और मंटू के साथ मिलकर भोला ठाकुर की हत्या कर दी है. भोला चाकूबाजी के एक मामले में पूर्व में जेल जा चुका था. वह वालपुट्टी का काम करता था. वह कबीरिया हाइस्कूल में प्लस टू का छात्र भी था.