Advertisement
प्रत्युषा के माता-पिता इंसाफ के लिए पहुंचे सुप्रीम कोर्ट
जमशेदपुर. टीवी एक्ट्रेस प्रत्युषा बनर्जी के माता-पिता ने अपनी बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजे पर दस्तक दी है. दोनों ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की. प्रत्युषा के पिता शंकर बनर्जी व मां सोमा बनर्जी का पक्के तौर पर मानना है कि उनकी बेटी ने आत्महत्या […]
जमशेदपुर. टीवी एक्ट्रेस प्रत्युषा बनर्जी के माता-पिता ने अपनी बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजे पर दस्तक दी है. दोनों ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की.
प्रत्युषा के पिता शंकर बनर्जी व मां सोमा बनर्जी का पक्के तौर पर मानना है कि उनकी बेटी ने आत्महत्या नहीं की. शुक्रवार की रात फोन पर प्रभात खबर से हुई बातचीत में शंकर बनर्जी ने बताया कि इंसाफ के लिए वरीय पुलिस अधिकारियों, राजनेताओं सहित बड़े अधिकारियों तक को वे चिट्ठी लिख चुके हैं लेकिन हमें अभी तक इंसाफ नहीं मिला व सुनवाई में देरी हो रही है. इसीलिए शुक्रवार की दोपहर को हमने सुप्रीम कोर्ट में प्रत्युषा को इंसाफ दिलाने के लिए पिटीशन दाखिल किया है.
हमारे बयान को मराठी में लिखा गया. शंकर बनर्जी का कहना था कि मुंबई आने के बाद हमारे बयान को हिंदी या अंग्रेजी में लिखने की बजाये मराठी में लिखा गया. सारे एवीडेंस को ऐसे पेश किया गया कि हत्या की बजाये यह आत्महत्या लगे.
पीपी ने भी की अपील
प्रत्युषा मामले को देख रहे विशेष लोक अभियोजक निलेश पावस्कर ने बांबे हाइकोर्ट के राहुल राज को जमानत दिये जाने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. श्री पावस्कर ने मीडिया को बताया कि मुंबई की बांगुर नगर पुलिस ने प्रत्युषा के ब्वॉयफ्रेंड के खिलाफ मामला जरूर बनाया है, लेकिन अभी भी इस मामले में कई संदिग्ध पहलू हैं, जिन्हें पुलिस के द्वारा नजरअंदाज किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement