हालांकि हाजी रेयाज ने परिवार के सदस्यों को बेहोश कर घटना को अंजाम देने की बात कही है. चोर उनके तकिये के नीचे रखे दो मोबाइल फोन भी ले गये. अलमीरा का लॉक तोड़ने की आवाज पर भी किसी की नींद नहीं खुली. शुक्रवार को सुबह छह बजे नींद खुली, जिसके बाद वह बगल के कमरे में गये तो उन्हें चोरी का पता चला. अलमीरा का सारा सामान बिखरा पड़ा था. सूचना मिलने पर बिष्टुपुर थाना प्रभारी अनुज कुमार पहुंचे और मामले की जांच की.
इस बीच उनकी पत्नी ने देखा कि अलमीरा का लॉक टूटा है और सामान बिखरे पड़े हैं. इसके बाद उन्होंने पाया कि उनका मोबाइल फोन भी गायब है. घर के नीचे रखी बुलेट मोटरसाइकिल (जेएच05आर-1414) भी चोरी कर ली गयी है. हालांकि पुलिस ने बुलेट को घर से 500 मीटर की दूरी से बरामद कर लिया है. उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी व बहू को दहेज में मिले व उनके द्वारा दिये गये सभी जेवर चोरी हो गये हैं.