मौसम विभाग के अनुसार अभी उत्तर प्रदेश व बिहार के ऊपर वायुमंडल में हवा का निम्न दबाव बना हुआ है. हालांकि यह कमजोर है, इस कारण अगले दो-तीन दिन तक आंशिक बादल छाये रह सकते हैं.
कहीं-कहीं बारिश हल्की बारिश हो सकती है. लेकिन तापमान में फिर वृद्धि हो सकती है. दो-तीन दिन तक तामपान 40.0 डिग्री या इससे अधिक ही रहने की संभावना है. शुक्रवार को अधिकत तापमान 40.0 व न्यूनतम 27.0 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है.