जमशेदपुर: जिला समेत राज्य भर के प्लस टू स्कूल व कॉलेजों बुधवार से इंटर साइंस के विद्यार्थियों के लिए मॉक टेस्ट का आयोजन किया गया है. इसमें इस वर्ष इंटर साइंस की परीक्षा में शामिल होनेवाले परीक्षार्थी शामिल होंगे. मॉक टेस्ट का आयोजन झारखंड अधिविद्य परिषद के निर्देश पर पहली बार किया गया है, जो 11 जनवरी तक चलेगा. परिषद की ओर से बताया गया है कि वर्ष 2014 की इंटरमीडिएट परीक्षा में साइंस का रिजल्ट बेहतर हो, इसलिए यह टेस्ट लिया जा रहा है.
दूर होगी कमी व कमजोरी
मॉक टेस्ट के परिणाम के माध्यम से परीक्षार्थियों की तैयारी का आकलन किया जायेगा. कमजोर विद्यार्थियों के लिए स्कूल व कॉलेज विशेष कक्षाओं का आयोजन करेंगे. साथ ही विद्यार्थी भी स्वमूल्यांकन कर अपनी कमजोरियों को दूर कर सकेंगे.
उत्तरपुस्तिका लेकर आयेंगे परीक्षार्थी: परिषद के निर्देशानुसार टेस्ट के लिए परीक्षार्थियों को अपने साथ उत्तरपुस्तिका लेकर आना है. परीक्षा आरंभ होने से एक घंटा पूर्व प्रश्नपत्र परिषद की वेबसाइट पर जारी कर दी जायेगी. संबंधित स्कूल-कॉलेज उसे डाउनलोड करेंगे. परीक्षा सुबह 10.45 से दोपहर 2.00 बजे तक होगी.