जमशेदपुर: पुलिस छावनी में तब्दील शहर में अपराधियों ने नये साल की पहली ही शाम खूनी खेल से सारे इंतजाम को धता बता दिया. बुधवार की देर शाम करीब पौने आठ बजे उलीडीह में सरेआम 12 राउंड फायरिंग की. मंकी कैप पहने बाइक सवार तीन अपराधियों ने मानगो के शंकोसाई रोड नंबर 1 लक्ष्मी नगर में नवविवाहित युवती समेत दो लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी. घर के सामने खड़े बैजू उर्फ रोशन प्रसाद को अपराधियों ने पहले तीन गोली मारी उसके बाद युवती शकुंतला को घर के अंदर गोली मारी. फायरिंग की आवाज सुनकर विरोध करने पहुंचे सोनू रजक नामक युवक को अपराधियों ने बायें हाथ में गोली मारी और फरार हो गये. सोनू रजक का टीएमएच में इलाज चल रहा है.
घटना के विरोध में सड़क जाम कर रहे स्थानीय लोगों को पुलिस ने लाठी चार्ज कर खदेड़ दिया. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से 9 एमएम का पांच खोखा बरामद किया है, जबकि तीन खोखा देर रात तक घटनास्थल पर पड़ा हुआ था. टीएमएच में सिटी एसपी कार्तिक एस ने पहुंचकर सोनू का बयान लिया. पुलिस शकुंतला का मोबाइल फोन की भी छानबीन कर रही है. घटना के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन मिली जानकारी के अनुसार शकुंतला बुधवार को परिवार के साथ जादूगोड़ा स्थित रंकिणी मंदिर गयी थी, वहां बिना नंबर प्लेट की बोलेरो में सवार कुछ युवकों से छेड़खानी को लेकर विवाद हो गया था. पुलिस इस दृष्टिकोण से भी अपनी जांच कर रही है.
कैसे हुई घटना
पुलिस, परिवार वालों एवं स्थानीय लोगों के अनुसार शंकोसाई रोड नंबर 1 निवासी बैजू उर्फ रोशन प्रसाद (35) बुधवार की रात पौने आठ बजे अपने घर के सामने बाइक पर बैठा था. उसी समय हीरो होंडा पैशन प्रो बाइक पर सवार होकर तीन युवक आये और बैजू को ताबड़तोड़ तीन-चार गोलियां मारी. बैजू की घटनास्थल पर मौत हो गयी. घटनास्थल के पास ही रहने वाली शकुंतला उर्फ बेबी को अपराधियों ने दो-तीन गोली मारी. गोली लगने से शकुंतला उर्फ बेबी के सिर के परखच्चे उड़ गये. फायरिंग की आवाज सुन कर पड़ोस में रहने वाला सोनू रजक बाहर निकला और अपराधियों को रोकने की कोशिश की तो उस पर भी अपराधियों ने फायरिंग की. सोनू रजक को बायें हथेली में गोली लगी है. इसके बाद तीनों अपराधी फरार हो गये. तीनों को इलाज के लिए टीएमएच ले जाया गया जहां बैजू, शकुंतला को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि सोनू का इलाज चल रहा है. अपराधियों ने अपनी बाइक के नंबर प्लेट को सिल्वर रंग के रूमाल से ढक रखा था.
आपसी विवाद को लेकर बैजू और शकुंतला की हत्या की गयी है. बुधवार को जादूगोड़ा में पूजा के दौरान शकुंतला, निरंजन, सोनू, करण और उसके सहयोगियों का छेड़खानी को लेकर बोलेरो पर सवार लोगों के साथ हुई मारपीट की घटना के बिंदू पर भी पुलिस जांच कर रही है.
-एवी होमकर, एसएसपी.