उच्च शिक्षा में सुधार के लिए होगा चुनौतियों व नीतियों पर मंथन (फोटो : उमा.)द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेन में आइक्यूएसी की संगोष्ठी 13 कोलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरसाकची स्थित द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेन में 13 अप्रैल को एकदिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया है. संगोष्ठी का विषय ‘उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार : चुनौतियां एवं नीतियां’ है, जिस पर विचार-मंथन होगा. यह जानकारी कॉलेज की प्रभारी प्राचार्या डॉ उषा शुक्ल व हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ मुकुल खंडेलवाल ने दी. वे शुक्रवार को कॉलेज के लाइब्रेरी हाल में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रही थीं. उन्होंने कहा कि कॉलेज के इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल (आइक्यूएसी) की ओर से संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है. कोल्हान विश्वविद्यालय की प्रतिकुलपति डॉ शुक्ला मोहंती उदघाटन सत्र की मुख्य अतिथि होंगी. संगोष्ठी तीन तकनीकी सत्र होंगे. प्रथम सत्र छात्राओं के लिए होगा, जिसमें एनआइटी के प्रो एचएन सिंह रिसोर्स पर्सन होंगे. इसके बाद शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए द्वितीय व तृतीय सत्र रिसोर्स पर्सन के रूप में एक्सएलआरआइ के प्रो संजीव वार्ष्णेय व टाटा कॉलेज से सेवानिवृत्त प्रो अशोक कुमार सेन के आमंत्रित किया गया है.दो पुस्तकों का लोकार्पणसंगोष्ठी में दो पुस्तकों का लोकार्पण भी होगा. इनमें डॉ खंडेलवाल की पुस्तक ‘चिंतन रत्न’ और डॉ रमा सुब्रह्मण्यम की किताब ‘रूरल वीमेन एंटरप्रेन्योर्स’ शामिल है.
लेटेस्ट वीडियो
उच्च शक्षिा में सुधार के लिए होगा चुनौतियों व नीतियों पर मंथन (फोटो : उमा.)
उच्च शिक्षा में सुधार के लिए होगा चुनौतियों व नीतियों पर मंथन (फोटो : उमा.)द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेन में आइक्यूएसी की संगोष्ठी 13 कोलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरसाकची स्थित द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेन में 13 अप्रैल को एकदिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया है. संगोष्ठी का विषय ‘उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
