सोनारी : मकान बेचने के नाम पर 12 लाख की जालसाजीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरचाईबासा टुंगरी निवासी रजनीश कुमार ने सोनारी थाना में अपनी चचेरी बहन सुधा प्रसाद के खिलाफ 12 लाख रुपये जालसाजी करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले के मुताबिक 1 अप्रैल 15 को रजनीश को उनकी चचेरी बहन ने सोनारी वेस्ट में 37 लाख रुपये में एक मकान बेचने का सौदा तय किया. एडवांस के तौर पर रजनीश ने 12 लाख रुपये दे दिये. बाकी रकम रजिस्ट्री के समय देने की बात हुई थी. निर्धारित अवधि में रजिस्ट्री नहीं हुई. इसपर रजनीश ने चचेरी बहन पर दबाव बनाया तो चचेरी बहन ने 15 फरवरी 16 को चाभी रजनीश को दे दी. रजनीश कुमार ने सोनारी के उक्त मकान में कुछ सामान शिफ्ट कर उसमें ताला लगा दिया और किसी काम से गांव चले गये. 19 फरवरी को गांव से लौटे. उन्होंने देखा कि मकान में लगा ताला टूटा है और अंदर से दरवाजा बंद है. पड़ोसियों ने बताया कि मकान में सुधा और उसके दाे भाई रह रहे हैं. बाद में सूचना पुलिस को दी गयी.
लेटेस्ट वीडियो
सोनारी : मकान बेचने के नाम पर 12 लाख की जालसाजी
सोनारी : मकान बेचने के नाम पर 12 लाख की जालसाजीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरचाईबासा टुंगरी निवासी रजनीश कुमार ने सोनारी थाना में अपनी चचेरी बहन सुधा प्रसाद के खिलाफ 12 लाख रुपये जालसाजी करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले के मुताबिक 1 अप्रैल 15 को रजनीश को उनकी चचेरी बहन ने […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
