स्टील स्ट्रीप्स व्हील्स कंपनी में सुपरवाइजर, कर्मचारी में मारपीट (संपादित)फ्लैग ::: कर्मचारी को कंपनी परिसर में ब्रंद किये जाने पर कर्मचारियों ने कंपनी गेट पर किया हंगामा- 700 डिश न बनने पर सुपरवाइजर ने दी थी पंच कार्ड जब्त करने की धमकी, हुई मारपीट – गोविंदपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज संवाददाता 4 जमशेदपुर छोटा गोविंदपर स्थित स्टील स्ट्रीप्स व्हील्स कंपनी में सुपरवाइजर और कर्मचारी के बीच गुरुवार तड़के पांच बजे मारपीट की घटना हुई. घटना के बाद कर्मचारी रवि राजवाड़ को कंपनी परिसर में बंद किये जाने की जानकारी मिलने पर सुबह नाइट शिफ्ट की ड्यूटी समाप्त कर निकल रहे मजदूरों ने कंपनी गेट पर हंगामा मचाया. वरीय अधिकारियों द्वारा कर्मचारी को छोड़ दिये जाने का आश्वासन मिलने पर सभी कर्मचारी शांत हुए और वापस लौट गये. बाद में प्रबंधन ने रवि राजवाड़ को गोविंदपुर पुलिस को सौंप दिया. कंपनी के सुपरवाइजर कौशिक शर्मा ने गोविंदपुर पुलिस से मारपीट की लिखित शिकायत की है. इस संबंध में कंपनी प्रबंधन एवं सुपरवाइजर से उनका पक्ष लेने के लिये संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया. क्या है मामला रात्रि ड्यूटी में कंपनी के सुपरवाइजर कौशिक शर्मा निरीक्षण के क्रम में रवि राजवाड़ नामक एक कर्मी को डिश बनाने काे कहा. इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ते हुए मारपीट तक पहुंच गया. इस दौरान प्लांट में रखे पाइप से मारपीट की घटना घटी. बाद में कंपनी के बाउंसर ने कर्मचारी को पकड़ लिया. रवि राजवाड़ का कहना है कि पौने पांच बजे 530 डिश बन गयी थाी. कौशिक शर्मा 700 डिश नहीं बनाने पर पंच कार्ड जब्त करने की धमकी दे रहे थे. जिसको लेकर विवाद हुआ.
BREAKING NEWS
Advertisement
स्टील स्ट्रीप्स व्हील्स कंपनी में सुपरवाइजर, कर्मचारी में मारपीट (संपादित)
स्टील स्ट्रीप्स व्हील्स कंपनी में सुपरवाइजर, कर्मचारी में मारपीट (संपादित)फ्लैग ::: कर्मचारी को कंपनी परिसर में ब्रंद किये जाने पर कर्मचारियों ने कंपनी गेट पर किया हंगामा- 700 डिश न बनने पर सुपरवाइजर ने दी थी पंच कार्ड जब्त करने की धमकी, हुई मारपीट – गोविंदपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज संवाददाता 4 जमशेदपुर छोटा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement