23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आइआइटी परीक्षा का फॉर्म भरने की तिथि बढ़ी

जमशेदपुर: आइआइटीमेंदाखिलेकेलिएहोनेवालीइंट्रेंसटेस्टकीतिथिबढ़ाकरअब5जनवरीकरदीगयीहै.इसकाफायदासत्र2012-13मेंपासऔरसत्र2013-14मेंशामिलहोनेवालेविद्यार्थीभीलेसकतेहैं. इस बार ऑफलाइन मोड की परीक्षा 6 अप्रैल को होगी जबकि ऑनलाइन मोड में 9,11,12 और 19 अप्रैल को होगी. ऑनलाइन परीक्षा के लिए झारखंड में कोई परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया है.ऑफलाइन परीक्षा में पहला और दूसरा पेपर एक ही दिन होगा. अब तक देश के करीब 10 लाख विद्यार्थियों ने फॉर्म […]

जमशेदपुर: आइआइटीमेंदाखिलेकेलिएहोनेवालीइंट्रेंसटेस्टकीतिथिबढ़ाकरअब5जनवरीकरदीगयीहै.इसकाफायदासत्र2012-13मेंपासऔरसत्र2013-14मेंशामिलहोनेवालेविद्यार्थीभीलेसकतेहैं.

इस बार ऑफलाइन मोड की परीक्षा 6 अप्रैल को होगी जबकि ऑनलाइन मोड में 9,11,12 और 19 अप्रैल को होगी. ऑनलाइन परीक्षा के लिए झारखंड में कोई परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया है.ऑफलाइन परीक्षा में पहला और दूसरा पेपर एक ही दिन होगा.

अब तक देश के करीब 10 लाख विद्यार्थियों ने फॉर्म भरा है, लेकिन फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाये जाने से करीब एक से डेढ़ लाख और विद्यार्थियों के फॉर्म भरने की संभावना है. जेईई मेन की परीक्षा में सफल होने वाले कुल 1.5 लाख विद्यार्थियों को जेईई एडवांस में शामिल होने का मौका मिल सकेगा.

जेईई मेन की परीक्षा में सफल अन्य अभ्यर्थियों को एनआइटी, ट्रिपल आइटी समेत केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित होने वाले प्रमुख इंजीनियरिंग संस्थानों में दाखिला मिल सकेगा. जेईई मेन की परीक्षा का फाइनल रिजल्ट बारहवीं की परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर जारी किया जायेगा. जेईई एडवांस की परीक्षा में टॉप 12000-14000 विद्यार्थियों को आइआइटी में एडमिशन के लिए बुलाया जायेगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel