श्री श्री श्री नोकालम्मा मंदिरम समिति का 51 वां स्थापना दिवस शीतला मां का भव्य अनुपम श्रृंगार कुमकुम व हल्दी से हुई अर्चना लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर श्री श्री श्री नोकालम्मा मंदिरम समिति न्यू बारीडीह में 51वां स्थापना दिवस समारोह मनाया जा रहा है. इसके दूसरे दिन शीतला मां का भव्य व अनुपम श्रृंगार कुमकुम व हल्दी से करने के बाद अाराधना की गयी. वाई आनंद राव व श्रीमती राव यजमान के तौर पर शामिल हुए. वहीं पुरोहित एस नगेश्वर शर्मा व वीएएन शर्मा ने अनुष्ठान किया. सुबह अवाहीता देवम पुष्पम पूजा की गयी व सुबह 8 बजे महिलाओं ने 108 कलश में बारीडीह स्थित शिव मंदिर से जल लेकर गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली. 9 बजे पंचामृता विशेष अभिषेकम सहित कपूर नीरजनम कर प्रसाद वितरण किया गया. दोपहर में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. शाम 7 बजे साजा दरबार भजन मंडली के जीवनलाल की टीम ने भक्ति गीत पेश किये. वहीं देर रात मंगल आरती व प्रसाद वितरण किया गया. पूजा पाठ के साथ चित्रांकन प्रतियोगितागुरुवार को स्थापना दिवस के तीसरे दिन भी पारंपरिक पूजा पाठ में सर्व देवता होम, महापुरणा आहूति, मंडप उदवासना के साथ चित्रांकन व रंगोली प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा. कार्यक्रम में मुख्य रुप से मंदिर समिति के अध्यक्ष वाई आनंद राव, के धनपाल, एम चंद्रशेखर राव, आनंद प्रसाद, पी पापा राव. जीबी वेंकट राव, एन राम कृष्णा राव, एन हेमा श्रीनिवास राव, एम श्रीनिवास राव, पी श्रीनिवास राव, टी राजकुमार, जी अप्पाराव, एम बालामणि, के राजेश्वरी, डी हेमलता सहित अन्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
श्री श्री श्री नोकालम्मा मंदिरम समिति का 51 वां स्थापना दिवस
श्री श्री श्री नोकालम्मा मंदिरम समिति का 51 वां स्थापना दिवस शीतला मां का भव्य अनुपम श्रृंगार कुमकुम व हल्दी से हुई अर्चना लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर श्री श्री श्री नोकालम्मा मंदिरम समिति न्यू बारीडीह में 51वां स्थापना दिवस समारोह मनाया जा रहा है. इसके दूसरे दिन शीतला मां का भव्य व अनुपम श्रृंगार कुमकुम व हल्दी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement