दो दिनों पूर्व हुई लड़ाई को लेकर घटना को अंजाम देने की बात सामने आयी है. घायल आदित्य तामोलिया स्थित गोविंद विद्यालय में प्लस वन का छात्र है और वह एथलीट भी है. वह जेआरडी में हर्डल्स रेस का अभ्यास करता है. इधर, सूचना पाकर डीएसपी बीएन सिंह, जसिंता केरकेट्टा तथा बिष्टुपुर थाना प्रभारी अनुज कुमार भी पहुंचे और छानबीन में जुट गये. पुलिस को घटनास्थल के कोई खोखा नहीं मिला है.
Advertisement
मोदी पार्क में छात्र को गोली मारी
जमशेदपुर: बिष्टुपुर मोदी पार्क के पास बिना नंबर की काले रंग की एक्सयूवी कार पर सवार युवकों ने तीन राउंड फायरिंग की. एक गोली डिमना रोड ब्लू बेल्स स्कूल के समीप रहने वाले प्लस वन के छात्र आदित्य सिंह की बायीं जांघ में लगी. आदित्य के साथियों ने बाइक से कार का पीछा किया, लेकिन […]
जमशेदपुर: बिष्टुपुर मोदी पार्क के पास बिना नंबर की काले रंग की एक्सयूवी कार पर सवार युवकों ने तीन राउंड फायरिंग की. एक गोली डिमना रोड ब्लू बेल्स स्कूल के समीप रहने वाले प्लस वन के छात्र आदित्य सिंह की बायीं जांघ में लगी. आदित्य के साथियों ने बाइक से कार का पीछा किया, लेकिन सभी फरार हो गये.
घायल आदित्य को साथी इलाज के लिए टीएमएच ले गये, जहां गोली निकालने की कवायद शुरू हुई. मौके पर मौजूद आदित्य के दोस्त युसूफ व मंदीप के मुताबिक गोली कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर दो निवासी अरशद व भालूबासा के सलमान ने चलायी है. एक्सयूवी कदमा िनवासी मोहित तिवारी चला रहा था. पुलिस की एक टीम युसूफ के साथ कदमा में छापेमारी कर अरशद के भाई और कदमा के विजय पांडेय को पकड़कर थाने ले आयी. वहां दोनों से पूछताछ जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement