Advertisement
सिनेमा समाज का दर्पण : लक्ष्मण टुडू
जमशेदपुर: बिष्टुपुर स्थित माइकल जाॅन प्रेक्षागृह में आइसफा का संताली व क्षेत्रीय फिल्म फेस्टिवल का शुभारंभ किया गया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि-घाटशिला के विधायक लक्ष्मण टुडू एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में टाटा स्टील के सीएसआर चीफ वीरेन भुट्टा, बार कौंसिल के राजेश शुक्ला एवं भाजपा नेता सरोज महापात्रा मौजूद थे. मुख्य अतिथि लक्ष्मण […]
जमशेदपुर: बिष्टुपुर स्थित माइकल जाॅन प्रेक्षागृह में आइसफा का संताली व क्षेत्रीय फिल्म फेस्टिवल का शुभारंभ किया गया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि-घाटशिला के विधायक लक्ष्मण टुडू एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में टाटा स्टील के सीएसआर चीफ वीरेन भुट्टा, बार कौंसिल के राजेश शुक्ला एवं भाजपा नेता सरोज महापात्रा मौजूद थे.
मुख्य अतिथि लक्ष्मण टुडू ने अपने संबोधन में कहा कि सिनेमा समाज का आइना है. इसके माध्यम से आदिवासी समुदाय की भाषा-संस्कृति व रहन-सहन देश-दुनिया के लोगों तक पहुंच रहा है. इस अवसर पर आइसफा के अध्यक्ष- रमेश हांसदा, दशरथ हांसदा, पितांबर हांसदा, सुरेंद्र टुडू, धानु मुर्मू, दिनेश हांसदा, मंजूला मार्डी, सागेन हांसदा समेत अन्य मौजूद थे.
आदिवासी फिल्मों को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार मिले
सिने फेस्टिवल में बिरेन भुट्टा ने कहा कि फिल्में ऐसी बने के राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आदिवासी फिल्मों को पुरस्कार मिले. सिनेमा के क्षेत्र में जो नयी पीढ़ी उतरना चाहते हैं. उन्हें अच्छी इंस्टीट्यूट में तकनीकी के बारे जानना चाहिए. उसके बाद फिल्म बनना चाहिए. इससे अच्छी फिल्में बनेंगी और यह मुनाफे का काम साबित होगा. साथ ही समाज समृद्ध व विकसित होगा.
दर्शकों से खचाखच भरा रहा अॉडिटोरियम
फेस्टिवल के पहला दिन संताली फिल्म दुलाड़िया मिसेरा अर्थात प्यारी बहना प्रदर्शित किया गया. फिल्म को देखने के लिए ऑडिटोरियम दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था. फिल्म महोत्सव के उद्घाटन के अवसर पर आइसफा ग्रुप ने छात्राें ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement