उन्होंने बताया कि टीम में सीडब्ल्यूसी मॉनिटरिंग के चीफ इंजीनियर संजीव अग्रवाल और डायरेक्टर आरके कनोड़िया समेत अभियंताओं का दल शामिल है. उन्होंने बताया कि टीम 28 से 30 मार्च तक जिले में रहेगी. 31 मार्च को टीम यहां से रवाना होगी. बताया कि 29 और 30 मार्च को टीम के पदाधिकारी गालूडीह बराज डैम, मुख्य दायी और बायीं नहर समेत परियोजना के अन्य कार्यों का निरीक्षण करेगी. टीम के आगमन को लेकर गालूडीह बराज डैम का रंग रोगन किया गया है.
जानकारी हो कि सुवर्णरेखा परियोेजना के राष्ट्रीय परियोजना घोषित होने के बाद से ही प्रति वर्ष केंद्रीय जल आयोग की टीम कार्यों का निरीक्षण करने आती है. आवंटित मद की राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र देने के बाद ही दूसरी किस्त की राशि केंद्र स्वीकृत करती है.