जमशेदपुर: टाटा स्टील के चीफ कॉरपोरेट कम्यूनिकेशन इंडिया व साउथ इस्ट एशिया कुलवीन सूरी अब जमशेदपुर से सारा कामकाज देखेंगे. उनको पहले कोलकाता से कामकाज देखने को कहा गया था, लेकिन कंपनी के ग्रुप डायरेक्टर कौशिक चटर्जी ने अपने ही आदेश में बदलाव किया है. श्री सुरी सीधे कौशिक चटर्जी को रिपोर्ट करेंगे. इसके साथ ही कॉरपोरेट सर्विसेज के अजय सहाय को एक जनवरी 2014 से दिल्ली का चीफ रेजीडेंट एक्जीक्यूटिव बनाया गया है. वे इससे पहले सिर्फ रेजीडेंट एक्जीक्यूटिव थे. उनको प्रोमोशन नहीं दिया गया है, उसी ग्रेड पर उनको काम करना है.
राजीव बने सप्लाइ चेन के मैनेजर
राजीव कुमार को एग्रिको का मैनेजर सप्लाइ चेन बनाया गया है. वे स्टडी लीव में थे. वे आइएल 5 स्तर के अधिकारी है.
संबित बने आनंद सेन के एक्जीक्यूटिव असिस्टेंट
टाटा स्टील के प्रेसिडेंट टीक्यूएम स्टील बिजनेस आनंद सेन के एक्जीक्यूटिव असिस्टेंट के तौर पर संबित कुमार जोशी का पदस्थापन किया गया है. वे इससे पहले सीनियर मैनजेर सेल्स रिटेल के तौर पर कार्यरत थे.
पीके श्रीवास्तव को बनाया गया चीफ : टाटा स्टील के हेड प्रोजेक्ट पीके श्रीवास्तव को चीफ खुदबुंद प्रोजेक्ट बनाया गया है. वे एक जनवरी 2014 से नये कार्यभार को संभालेंगे.
वल्सराज का एमडी ऑफिस से तबादला
टाटा स्टील के एमडी के सचिव टीएम वल्सराज का तबादला कर दिया गया है. उनको ट्रेजरी मैनेजमेंट विभाग में सीनियर मैनेजर के तौर पर पदस्थापित किया गया है. एक जनवरी से नया पदस्थापन किया गया है.