जमशेदपुर: 31 दिसंबर और एक जनवरी को शहर की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित रखने के लिए ट्रैफिक जवानों की छुट्टी पर रोक लगा दी गयी है. यातायात डीएसपी राकेश मोहन सिन्हा ने बताया कि छुट्टी पर रोक 25 दिसंबर से 1 जनवरी तक रहेगी. यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए साल के अंतिम दिन और नये साल के दिन भी वाहन जांच चलेगा.
शराबियों पर रहेगी विशेष नजर
पिकनिक के दौरान शराबियों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी. शराब के साथ या पीये पकड़े जाने जाने पर कानूनी कार्रवाई व जुर्माना वसूल जायेगा. चार पहिया वाहनों की भी जांच की जायेगी.
पार्को के प्रवेश मार्ग पर चलेगी जांच
पार्को के प्रवेश मार्ग पर ट्रैफिक पुलिस जांच अभियान चलायेगी. जांच अभियान में जैप वन, स्थानीय थाना और टाइगर मोबाइल की मदद ली जायेगी. मानगो पुल, डिमना चौक , एमजीएम मेडिकल कॉलेज के पास, पारडीह चौक, जुबिली पार्क गेट के पास विशेष जांच अभियान चलेगा. ताकि पार्को में कोई शराब लेकर न आ पाये.
पार्किग के लिए स्थल चिह्न्ति
पिकनिक स्थल के पास दो पहिया, चार पहिया वाहनों की पार्किग के लिए ट्रैफिक पुलिस की ओर से स्थल चिह्न्ति किये गये हैं. ताकि सड़क जाम न हो. नियम का पालन नहीं करने पर वाहन जब्त होंगे और जुर्माना वसूला जायेगा. जब्त वाहनों को क्रेन की मदद से बिष्टुपुर, जुगसलाई थाना में रखा जायेगा.