पंसस ने ऐसे दुकानदारों के नामों का खुलासा स्वयं करने की बात भी कही. बैठक में विभिन्न विभागों की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी पंसस को दी गयी. कई सदस्यों ने पदाधिकारियों से योजना को लेकर सवाल भी पूछे. पंचायत समिति सदस्य विश्वजीत ने इस बात पर आपत्ति जतायी कि प्रखंड में कृषि विभाग का अध्यक्ष बनाये जाने के बावजूद उन्हें कार्यक्रम आयोजन की जानकारी नहीं दी जाती.
इस पर बीडीओ पारूल सिंह ने स्वयं जिम्मेवारी ली व अफसोस जताया. कहा कि यह जिम्मेदारी उनकी व प्रमुख की थी. अब समय पर सूचना दी जायेगी. बैठक में बिजली व वन विभाग के पदाधिकारी उपस्थित नहीं थे, उनसे स्पष्टीकरण मांगने की अनुशंसा बैठक की अध्यक्षता कर उपप्रमुख आफजल अख्तर ने की. बैठक में फरवरी माह में लिये विभिन्न फैसले की समीक्षा की गयी.