जमशेदपुर : टाटा सन्स व टाटा स्टील के चेयरमैन सायरस मिस्त्री ने साफ किया है कि अगर केंद्र व राज्य सरकार सारी तकनीकी स्वीकृति देती हैं, तो टाटा स्टील जमशेदपुर इकाई की क्षमता बढ़ा कर 15 मिलियन टन तक की जा सकती है. जमशेदपुर दौरे पर आये श्री मिस्त्री ने बुधवार को टाटा वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारियों के साथ बैठक के दौरान उक्त बातें कहीं.
उन्होंने यूनियन पदाधिकारियों के सवालों के जवाब भी दिये. टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन भी साथ थे. श्री मिस्त्री ने बताया कि कंपनी पर्यावरण को लेकर सजग काफी है तथा इस पर 600 करोड़ खर्च कर रही है.
टाटा स्टील को झारखंड के जमशेदपुर स्टील वर्क्स में अपनी 1,877 करोड़ रुपये की विस्तार योजना के लिए अंतिम पर्यावरणीय मंजूरी मिल गयी है. एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कि पर्यावरण मंत्रालय ने विशेषज्ञ आकलन समिति (उद्योग-एक) की सिफारिशों के आधार पर आवेदन पर विचार करने के बाद पर्यावरणीय मंजूरी देने का फैसला किया है. यह प्रस्ताव टाटा स्टील वर्क्स में कच्चे इस्पात के उत्पादन के विस्तार के बारे में है. अधिकारी के अनुसार, यह क्लीयरेंस मंगलवार को ही दी गयी, जिसमें सामान्य व विशेष शर्तों का भी जिक्र है. कंपनी को राज्य वन विभाग से इस संबंध में इजाजत लेने के लिए कहा गया है, क्योंकि इस विस्तार से आसपास के संरक्षित वनों पर असर पड़ने की आशंका है.

