सूचना पाकर बिरसानगर पुलिस पहुंची और बाबू राव को गिरफ्तार कर थाना ले गयी. इस संबंध में देर रात उमा के बयान पर पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. उमा के मुताबिक बाबू राव एलआइसी का एजेंट है. 10 वर्ष पूर्व बाबू राव की पहली पत्नी की मौत हो चुकी है. आठ वर्ष पूर्व उसकी (उमा) शादी बाबू राव से हुई.
पिछले 15 दिनों से बाबू राव एक महिला को घर पर आकर उसके साथ अश्लील हरकत कर रहा है. उमा ने इसकी जानकारी मां पार्वती को दी. पार्वती मद्रास से दो दिनों पहले लौटी. सास के आने की सूचना पाकर उसने महिला को घर से भगा दिया. रविवार की शाम को उमा और उसकी मां ने घटना का विरोध किया, तो बाबू राव ने दोनों पर कटारी से जानलेवा हमला कर दिया. बिरसानगर थाना में बाबू राव के विरोध में भाजपा के मुकेश मिश्रा समेत आंद्रा समिति के काफी संख्या में लोग पहुंच गये थे.