Advertisement
सरजामदा : राम प्रकाश की पत्नी ने मृत राहुल को बताया तांत्रिक, हत्यारोपी राम प्रकाश की भी मौत
जमशेदपुर: सरजामदा शिव मंदिर के समीप राहुल पात्रो को जख्मी करने व जलाकर मार डालने के आरोप राम प्रकाश की टीएमएच में इलाज के दौरान गुरुवार को मौत हो गयी. राहुल को जलाने के बाद राम प्रकाश ने स्वयं को भी आग के हवाले कर लिया था. राहुल पात्रो की मौत बीती रात आठ बजे […]
जमशेदपुर: सरजामदा शिव मंदिर के समीप राहुल पात्रो को जख्मी करने व जलाकर मार डालने के आरोप राम प्रकाश की टीएमएच में इलाज के दौरान गुरुवार को मौत हो गयी. राहुल को जलाने के बाद राम प्रकाश ने स्वयं को भी आग के हवाले कर लिया था. राहुल पात्रो की मौत बीती रात आठ बजे एमजीएम अस्पताल में इलाज के क्रम में हो गयी थी. परसुडीह थाना में राहुल की बहन संतोषी पात्रो के बयान पर राम प्रकाश, घायल अशोक गोराई तथा संतोष राम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी. पुलिस अशोक गोराई व संतोष राम को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस ने मृतक राम प्रकाश की पत्नी, बच्चों और घटना के समय मौजूद चश्मदीद गवाह राम प्रकाश के साढ़ू भाई संतलाल से भी पूछताछ की. पुलिस ने गुरुवार को राहुल पात्रो व राम प्रकाश का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
राहुल ने की पूजा की तैयारी, राम ने उठा ली कटारी
कनवाई चालक राम प्रकाश की पत्नी कबूतरी देवी ने प्रभात खबर को बताया है कि राहुल पात्रो तंत्र विद्या जानता था. वह पहले अपने घर में पूजा करता था. घर पर उसकी मां और भाइयों के विरोध करने पर राहुल उनके घर (मृतक राम प्रकाश) पूजा करने लगा. 24 फरवरी की शाम को राहुल पात्रो पूजा करने के लिए घर पर आया था. राहुल के पूजा में बैठने से पहले ही राम प्रकाश (पति) अजीब सी हरकत करने लगा. उसने कटारी उठा ली. उसे तथा बच्चों को घर से भगा दिया. घर के बाहर उसका साढ़ू भाई संतलाल बैठा हुआ था. संतलाल के मुताबिक राम प्रकाश ने कटारी से पहले राहुल पात्रो पर जानलेवा हमला किया. राहुल जमीन पर गिर गया. राम प्रकाश ने घर में मौजूद अशोक गोराई व संतोष को भागने के क्रम में कटारी फेंक कर मारा. कटारी अशोक गोराई के बायें कंधे में लगी. किसी तरह से दोनों भाग निकले.
राहुल को घर से ले गया था राम
दर्ज मामले में संतोषी पात्रो ने कहा है कि 24 फरवरी को दिन के तीन बजे उसका भाई राहुल पात्रो घर के पास खड़ा था. इस बीच पड़ोसी राम प्रकाश आया. राम प्रकाश ने राहुल को कहा कि वह जीना नहीं चाहता है. राहुल ने राम प्रकाश से इसका कारण पूछा. इस पर राम प्रकाश राहुल का हाथ पकड़कर उसे अपने घर ले गया. घर पर अशोक गोराई व संतोष राम मौजूद थे. घर ले जाने के बाद राम प्रकाश ने कटारी से उसके भाई पर हमला किया और उसे जला दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement