19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बायोमीट्रिक अटेंडेंस जरूरी

जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय में बायोमीट्रिक अटेंडेंस अनिवार्य कर दिया गया है. आगामी एक मार्च से बायोमीट्रिक मशीन के माध्यम से ही शिक्षक-शिक्षिकाओं को हाजिरी बनानी होगी. विश्वविद्यालय द्वारा अधिसूचना के माध्यम से सभी कॉलेजों को संबंधित निर्देश दिया गया है. वहीं टीचर्स एसोसिएशन ऑफ कोल्हान यूनिवर्सिटी (टाकू) ने इस पर विरोध जताते हुए बैठक […]

जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय में बायोमीट्रिक अटेंडेंस अनिवार्य कर दिया गया है. आगामी एक मार्च से बायोमीट्रिक मशीन के माध्यम से ही शिक्षक-शिक्षिकाओं को हाजिरी बनानी होगी. विश्वविद्यालय द्वारा अधिसूचना के माध्यम से सभी कॉलेजों को संबंधित निर्देश दिया गया है. वहीं टीचर्स एसोसिएशन ऑफ कोल्हान यूनिवर्सिटी (टाकू) ने इस पर विरोध जताते हुए बैठक बुलायी है.

पंच पर ही तैयार होगा वेतन विपत्र. जानकारी के अनुसार बायोमीट्रिक मशनी में पंच अंगूठा या अंगुली से दबा कर किये गये पंच के आधार पर शिक्षकों का वेतन विपत्र तैयार होगा. कॉलेजों को इस संबंध में भी निर्देश दिया गया है.
साढ़े पांच घंटे उपस्थिति अनिवार्य. बायोमीट्रिक अटेंडेंस के साथ ही शिक्षकों की उपस्थिति को लेकर भी कॉलेजों को निर्देश दिये गये हैं. इसके तहत साढ़े पांच घंटे यानी सुबह 10:30 से शाम 5:00 बजे तक कॉलेज में उपस्थित रहना होगा. इस तरह सुबह निर्धारित समय पर कॉलेज पहुंचने व शाम को लौटने के समय बायोमीट्रिक मशीन में पंच करना होगा.
तीन वर्ष पहले से कॉलेजों में बायोमीट्रिक मशीन. करीब ढाई-तीन वर्ष पहले राजभवन की ओर से इस संबंध में आदेश दिया गया था. इस आलोक में सभी कॉलेजों में बायोमीट्रिक मशीन लगायी गयी थी. तब भी टाकू की ओर से इसका विरोध करते हुए अंगूठा लगाने से इनकार किया गया था. इस तरह कॉलेजों में यह मशीन सिर्फ शोभा की वस्तु बनी हुई हैं.
टाकूू की बैठक 22 को. विश्वविद्यालय के इस निर्देश को लेकर शिक्षकों में विरोधाभास है. टाकू ने सभी कॉलेज इकाइयों को इस संदर्भ में जानकारी देते हुए 22 फरवरी को बैठक बुलायी है. बैठक जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में होगी. टाकू के महासचिव डॉ राजेंद्र भारती ने बताया कि बैठक में सभी से विमर्श करने के बाद यथोचित निर्णय लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें