Advertisement
गोपाल मैदान में छत्तीसगढ़ी महोत्सव आज, सीएम व सरयू होंगे शामिल
जमशेदपुर : बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में रविवार को तीसरा छत्तीसगढ़ी महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. अखिल भारतीय छत्तीसगढ़ी युवा मंच की ओर से इस महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इस दिन सुबह सभी क्षेत्र से छत्तीसगढ़ी समाज के लोग पारंपरिक वेश-भूषा में गाजे-बाजे के साथ गोपाल मैदान पहुंचेंगे. झंडोत्तोलन के बाद सभी […]
जमशेदपुर : बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में रविवार को तीसरा छत्तीसगढ़ी महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. अखिल भारतीय छत्तीसगढ़ी युवा मंच की ओर से इस महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है.
इस दिन सुबह सभी क्षेत्र से छत्तीसगढ़ी समाज के लोग पारंपरिक वेश-भूषा में गाजे-बाजे के साथ गोपाल मैदान पहुंचेंगे. झंडोत्तोलन के बाद सभी समाज के प्रतिनिधि सभा को संबोधित करेंगें. इसके बाद छत्तीसगढ़ की कविता बासनी की अनुराग धारा टीम सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेगी. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे. इसके अलावा अर्जुन मुंडा, सरयू राय, विद्युत वरण महतो, मूलचंद साहू, दिनेश साहू, टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद इस कार्यक्रम में आमंत्रित किये गये हैं. तैयारी के बारे में प्यारेलाल साहू ने बताया कि इस आयोजन में छत्तीसगढ़ी समाज की झांकी दिखेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement