31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर : पुलिस की कार्रवाई, अलकायदा के दो संदिग्ध गिरफ्तार

जमशेदपुर, रांची. आतंकी संगठन अलकायदा के दो संदिग्ध आतंकी को जमशेदपुर की पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है. इनमें धातकीडीह के अहमद मसूद अकरम शेख उर्फ मसूद उर्फ मोनू और ओल्ड पुरुलिया रोड के राजू उर्फ नसीम अख्तर शामिल हैं. एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने सोमवार की देर शाम प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी […]

जमशेदपुर, रांची. आतंकी संगठन अलकायदा के दो संदिग्ध आतंकी को जमशेदपुर की पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है. इनमें धातकीडीह के अहमद मसूद अकरम शेख उर्फ मसूद उर्फ मोनू और ओल्ड पुरुलिया रोड के राजू उर्फ नसीम अख्तर शामिल हैं.

एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने सोमवार की देर शाम प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी. बताया कि मसूद धातकीडीह और आजाद नगर के युवाओं को ओड़िशा के कटक में गिरफ्तार आतंकी अब्दुल रहमान कटकी के दिशा- निर्देश पर अलकायदा से जोड़ने का काम करता था. जिला पुलिस को शहर के युवाओं की लिस्ट हाथ लगी है, जिन्हें मसूद ने मदरसा में प्रशिक्षण देकर अलकायदा से जुड़ने के लिए प्रेरित किया था. धातकीडीह मुहल्ले के निवासी मो अब्दुल शामी को 18 जनवरी को दिल्ली पुलिस ने हरियाणा के मेवात से गिरफ्तार किया था.
अहमद मसूद की निशानदेही पर पुलिस ने एक .9 एमएम की मेड इन जापान पिस्तौल, देसी कट्टा, नौ जिंदा गोलियां, एक मोबाइल व आठ जीबी का पेन ड्राइव (जिसमें आतंकी मानसिकता को बढ़ावा देनेवाला सामग्री है) जब्त किये हैं. इसके अलावा आतंकी साहित्य की किताबें, कट्टरपंथ से संबंधित पेपर कटिंग, बरमूद अतकुन और दजाल एक, अदकरे मसनून की दो किताबें मिली हैं.

शहर में छह से अधिक संदिग्ध आतंकी : एसएसपी ने कहा : जिला पुलिस ने जांच में पाया है कि झारखंड में सबसे ज्यादा अलकायदा से जुड़नेवाले संदिग्ध आतंकी इसी शहर में है. इनकी संख्या छह से अधिक है. ये सभी प्रत्यक्ष रूप से अलकायदा से जुड़े हैं, जबिक दो दर्जन अभी अप्रत्यक्ष रूप से मसूद के साथ रहते थे. मसूद उन्हें मोटिवेट कर रहा था. मसूद ने कटकी के दिशा- निर्देश पर अब्दुल समी को साथ लेकर सऊदी अरब गया था. उसी के कहने पर मसूद शहर के युवाओं को अलकायदा से जोड़ रहा था.
बिष्टुपुर थाना में मामला दर्ज : बिष्टुपुर थाना में थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार के बयान पर मसूद, नसीम और हरियाणा में गिरफ्तार अब्दुल समी व कटक में गिरफ्तार आतंकी अब्दुल रहमान कटकी के खिलाफ सोमवार को मामला दर्ज किया गया है. आइपीसी की धारा 121/121ए/120बी/34 भादवि व 25 (1-बी)ए/26/35 आम्स एक्ट एवं 17 सीएलए एक्ट 1908 एवं 6/7/19/20/23 यूएपी एक्ट 1967 के तहत मामला दर्ज है. इस मामले की जांच डीएसपी जसिंता केरकेट्टा करेंगे.
समी और रहमान को जिला पुलिस लेगी रिमांड पर
एसएसपी ने बताया कि कटक में गिरफ्तार अलकायदा के अातंकी अब्दुल रहमान कटकी और हरियाणा के मेवात में 18 जनवरी को दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी धातकीडीह के अब्दुल समी को जिला पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी.
12 साल से अलकायदा के लिए आतंकी तैयार कर रहा था कटकी
रांची. मो अहमद मसूद अकरम ने पुलिस काे बताया कि ओड़िशा निवासी अब्दुल रहमान उर्फ कटकी पिछले 12 साल से झारखंड में आतंकी तैयार करने में लगा है. दिल्ली पुलिस ने पिछले माह ओड़िशा से जिस अब्दुल रहमान उर्फ कटकी को गिरफ्तार किया है, उससे वह वर्ष 2003 में मिला था. पहली मुलाकात साकची जामा मसजिद में हुई थी. इसके बाद से वह कटकी से लगातार मिलता रहा. कटकी ने ही उसे आतंकी संगठन अलकायदा से जोड़ा. सभी मानगो थाना थाना क्षेत्र के जवाहरनगर स्थित मौलाना कलीमुद्दीन के घर पर मिलते थे. जिहादी ट्रेनिंग के लिए कटकी ने वर्ष 2011 में अहमद मसूद काे सऊदी अरब भेजा था. जहां से वह जिहादी ट्रेनिंग लेकर लौटा था. सऊदी अरब से लौटने के बाद उसकी मुलाकात धातकीडीह निवासी मो अब्दुल शामी से हुई थी. तब पता चला था कि अब्दुल शामी पाकिस्तान से ट्रेनिंग लेकर लौटा है. अहमद मसूद के मुताबिक जमशेदपुर के पुरुलिया रोड निवासी नसीम अख्तर ने हथियार मुहैया कराया था.
रांची के दो युवक भी जुड़े हैं आतंकी संगठन से
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अहमद मसूद ने पुलिस को जानकारी दी है कि रांची के भी दो युवक अलकायदा से जुड़े हुए हैं. इन्हें भी कटकी ने ही अलकायदा से जोड़ा है. जमशेदपुर पुलिस ने रांची पुलिस को दोनों युवकों के संबंध में जानकारी दे दी है. इसके अलावा जमशेदपुर का एक और युवक देश से बाहर जाकर जिहादी ट्रेनिंग ले चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें