25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुद में भी बदलाव लाने की जरूरत (फोटो -टाटा स्टील-1)

खुद में भी बदलाव लाने की जरूरत (फोटो -टाटा स्टील-1)टाटा स्टील में सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन, बोले वक्ता (फ्लैग)जमशेदपुर. टाटा स्टील ने कंपनी परिसर के अंदर स्थित स्टीलेनियम हॉल में सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन समारोह का आयोजन किया. इस पहल का लक्ष्य था टाटा स्टील के कर्मचारियों और कंपनी के वेंडर पार्टनरों के […]

खुद में भी बदलाव लाने की जरूरत (फोटो -टाटा स्टील-1)टाटा स्टील में सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन, बोले वक्ता (फ्लैग)जमशेदपुर. टाटा स्टील ने कंपनी परिसर के अंदर स्थित स्टीलेनियम हॉल में सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन समारोह का आयोजन किया. इस पहल का लक्ष्य था टाटा स्टील के कर्मचारियों और कंपनी के वेंडर पार्टनरों के बीच सड़क सुरक्षा को लेकर जागरुकता का प्रसार करना. इस साल के सड़क सुरक्षा सप्ताह का थीम था- ‘सड़क सुरक्षा-कदम उठाने का समय’. समापन समारोह के अवसर पर एक पैनेल डिस्कशन आयोजित किया गया, जिसमें कंपनी के वीपी सुरेश कुमार, वीपी सेफ्टी एंड्रयू पेज, लॉजिस्टिक के विशेषज्ञ कनिष्क सेठिया, टाटा वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष शाहनवाज आलम ने भाग लिया. अपने संबोधन में श्री कुमार ने कहा कि हमें सड़क संरचना, सिस्टम, मेकेनिज्म में सुधार जारी रहेंगे. वीपी एंड्रू पेज ने कहा कि टाटा स्टील में रोड सेफ्टी और सुरक्षा के मामले में काफी बदलाव किये गये हैं हमें अपने में भी बदलाव लाना होगा. श्री सेठिया ने लॉजिस्टिक्स के ऑप्टिमाइजेशन पर अपने विचार व्यक्त किये. कहा कि मानव जीवन की अहमियत किसी भी बचत से ज्यादा है. टाटा वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष शहनवाज आलम ने कहा कि लोगों को बदलाव के बारे में बतायें ताकि बदलाव उनके आचरण का हिस्सा बन सके. कर्मचारियों के लिए आयोजित की जानेवाली गतिविधियां थीं* रोड पर सकारात्मक प्रोत्साहन एवं तत्काल सम्मान* सड़क पर खतरा खोजो प्रतियोगिता जिसमें ठेकेदार पार्टनरों की भी साझेदारी * वर्क्स के अंदर विभिन्न लोकेशनों में सड़कों पर विचलन की पहचान * वीआइपी सड़कों पर एपेक्स रोड एवं रेल सबकमेटी के सदस्यों द्वारा स्पेशल वॉक * कैंटीन एवं आम स्थानों पर रोड सेफ्टी पर आधारित थीम पर नुक्कड़ नाटक* विभिन्न विभागों में भारी वाहनों का निरीक्षण * कर्मचारियों के लिए सड़क सुरक्षा पर आधारित ऑनलाइन इंट्रानेट प्रश्नोत्तरीवेंडर पार्टनर्स के लिए आयोजित गतिविधियां* सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम, ट्रांसपोर्ट पार्क एवं जेएमडी पार्किंग में वाहन चालकों के लिए हेल्थ चेक अप * अनुबंधित खिलाड़ियों की इन-हाउस टीम के बीच नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता* ठेका कर्मचारियों के बीच पोस्टर प्रतियोगिता* फ्रंटलाइन सुपरवाइजरों एवं उनकी पत्नियों के लिए रोड सेफ्टी प्रोग्राम * काम के साइट पर ठेका कर्मचारियों के बीच ऑन द स्पॉट रोड सेफ्टी क्विज एवं सम्मान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें