19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्लावर शो के विजेता पुरस्कृत

फ्लावर शो के विजेता पुरस्कृत लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर हर साल फ्लावर शो का आयोजन गार्डेनिंग का शौक रखने वाले लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए किया जाता है. यह ऐसी कला है, जिसमें थोड़ी-बहुत जानकारी से बेहतर काम किया जा सकता है. यह स्वरोजगार भी देती है. उक्त बातें टाटा मोटर्स के प्लांट हेड […]

फ्लावर शो के विजेता पुरस्कृत लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर हर साल फ्लावर शो का आयोजन गार्डेनिंग का शौक रखने वाले लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए किया जाता है. यह ऐसी कला है, जिसमें थोड़ी-बहुत जानकारी से बेहतर काम किया जा सकता है. यह स्वरोजगार भी देती है. उक्त बातें टाटा मोटर्स के प्लांट हेड एबी लाल ने फ्लोरा फ्लावर शो के पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कहीं. मानसी क्लब की अध्यक्ष भारती लाल विशिष्ट अतिथि थीं. अतिथि यूनियन के अध्यक्ष अमलेश रजक व महामंत्री प्रकाश कुमार थे. प्रशांत कृष्णन ने स्वागत भाषण दिया एवं पीवीएच राव ने रिपोर्ट पेश की. 2015 के प्रतियोगिताओं के विजेता पुरस्कृत : इस दौरान टाटा मोटर्स द्वारा वर्ष 2015 के दौरान आयोजित की गयीं प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. फ्लावर शो के विजेता आरटी सिंह : सीजनल व बोगेनविलिया में प्रथम व हाउस गार्डेन में प्रथम, एसवीस त्यागी : इंका में प्रथम एवं पेटुनिया व बोगेनविलिया में द्वितीय, के कविराज : क्रिसेंटथनम (स्मॉल) में प्रथम एवं हाउस गार्डेन आइ में द्वितीय, ओपी काटुआर : इंका, फोइलेज, कैक्टस एंड सक्कलेनंटेस में स्पेशल एवं मेडिसिनल कैटेगरी में प्रथम, ए रॉय : फ्लॉवर शो फोइलेज में प्रथम व मेडिशनल कैटेगरी में स्पेशल पुरस्कार, एसआर शर्मा : क्रिसेंटथनम (स्मॉल) में द्वितीय. अमित ठाकुर : क्रिसेंटथनम (स्मॉल) में स्पेशल व क्रिसेंटथनम (एचटी) में द्वितीय, बीके सिंह : क्रिसेंटथनम (स्मॉलव व एचटी) में स्पेशल, एसएल सैमुएल : बोगेनविलिया में स्पेशल, जे दास : रोज व हाउस गार्डेन कैटेगरी में स्पेशल, ए सेंगल : हाउस गार्डेन जे कैटेगरी में प्रथम, पीके मेहता : फ्लॉवर शो रेयर प्लांट कैटेगरी में स्पेशल, एचएस मुखर्जी : हाउस गार्डेन जी कैटेगरी में प्रथम, बीडी बासु : बोनसाई (सिंगल) कैटेगरी में द्वितीय, डॉ सीडी सिंह : बोनसई (ग्रुप) में द्वितीय, नीरजा मिश्र : बोनसाई (ग्रुप) में स्पेशल, प्रतिमा पांडेय : सीजनल में द्वितीय एवं हाउस गार्डेन एच ग्रुप में प्रथम, शक्ति शर्मा : पेटुनिया में प्रथम, बोनसाई एवं सालविया में एसडी मंडल प्रथम, बोनसाई एवं वेजीटेबल में जया सेन प्रथम, रेयर प्लांट, वेजेटेवल, सालविया में द्वितीय रीना धर, हाउस गार्डेन में प्रथम डॉ आर वर्मा, द्वितीय अमित अग्रवाल, इनका में द्वितीय डॉ सी चक्रवर्ती, बोनसाइ में स्पेशल एफ केस्टेलेनो, सीजनल बोनसाइ में द्वितीय पंकज राउत, हाउस गार्डेन में द्वितीय टीके माइती, फ्लावर शो में प्रथम विद्या भारती चिन्मया, स्पेशल आरडी सिंह, एस चौधरी व द्वितीय अलका प्रिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें