ट्रांसफर माेबिलिटी के विराेध में एलआइसी में प्रदर्शन (13 एलआइसी 1, 13 एलआइसी 2)जमशेदपुर. अखिल भारतीय बीमा कर्मचारी संघ के आह्वान पर प्रबंधन की ओर से प्रस्तावित ट्रांसफर मोबिलिटी के खिलाफ बुधवार काे भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यालय भोजनवकाश पर प्रदर्शन किया गया. यह स्पष्ट मान्यता है कि एलआइसी में किसी नये ट्रांसफर, मोबिलिटी पॉलिसी की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि प्रत्येक मंडल में क्षेत्रीय वास्तविकताओं को ध्यान में रखते हुये स्थानांतरण की अपनी पॉलिसी मौजूद है. तृतीय संवर्ग में इसी आधार पर स्थानांतरण होता रहा है. बढ़ते कार्य बोझ के मद्देनजर एलआइसी में नयी भरती की जरूरत है. प्रबंधन के स्थानांतरण पॉलिसी लागू करने की दिशा में बढ़ाया गया कदम से कर्मचारियों में आक्रोश है. बिष्टुपुर स्थित जमशेदपुर मंडल कार्यालय भवन में बीमाकर्मियों ने नारेबाजी की. प्रदर्शन में कॉमरेड गणेश लाल, अमित माईति, केके शुक्ला, भाईलाल परमार, बिनोद रजक, दिलीप बासु, अजंता घोष, बी रामनाथ, प्रभास सरकार, सुकांतो शर्मा, उत्पल दत्ता, केके शर्मा समेत अन्य उपस्थित थे. वहीं जमशेदपुर के अन्य शाखा कार्यालय रांची, चाईबासा , चक्रधरपुर, घाटशिला, डाल्टनगंज, गढ़वा व गुमला शाखाओं में प्रदर्शन किया.
BREAKING NEWS
Advertisement
ट्रांसफर मोबिलिटी के विरोध में एलआइसी में प्रदर्शन (13 एलआइसी 1, 13 एलआइसी 2)
ट्रांसफर माेबिलिटी के विराेध में एलआइसी में प्रदर्शन (13 एलआइसी 1, 13 एलआइसी 2)जमशेदपुर. अखिल भारतीय बीमा कर्मचारी संघ के आह्वान पर प्रबंधन की ओर से प्रस्तावित ट्रांसफर मोबिलिटी के खिलाफ बुधवार काे भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यालय भोजनवकाश पर प्रदर्शन किया गया. यह स्पष्ट मान्यता है कि एलआइसी में किसी नये ट्रांसफर, मोबिलिटी पॉलिसी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement