जमशेदपुर: सोनारी में नशे की हालत में अपने प्रेमी और उसके दो साथियों पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली युवती को बिरसानगर पुलिस ने परिजनों के हवाले कर दिया है. इससे पूर्व पुलिस ने बारीडीह कालू बगान से युवती के प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ की. प्रेमी से पूछताछ के बाद बिरसानगर पुलिस ने युवती के परिजनों को थाना बुलाया.
पुलिस ने परिजनों के सामने युवती से अपने आचरण में सुधार लाने और परिजनों के साथ रहने का लिखित आवेदन लेते हुए उसे मां-बाप के हवाले कर दिया. बिरसानगर पुलिस के मुताबिक युवती बारीडीह के युवक से प्रेम करती थी. पिछले एक वर्ष से युवती अपने प्रेमी के साथ गम्हरिया में किराये के मकान में रहने लगी. वहां युवती गलत लोगों के संपर्क में चली गयी. जानकारी होने पर उसने युवती का साथ छोड़ दिया.
रविवार को युवती एक सहेली के साथ मानगो में पार्टी समारोह में गयी थी. युवती ने सहेली पर पूर्व प्रेमी से मिलाप कराने का दबाव बनाया. किसी बात को लेकर युवती और उसके प्रेमी के बीच विवाद हो गया. युवती ने शराब पी ली. उसके बाद वह सोनारी कैसे पहुंची. पुलिस को नहीं बता सकी.