11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आनंदमार्ग ने बांटे कांड्रा में 200 कंबल

आनंदमार्ग ने बांटे कांड्रा में 200 कंबलछह घंटे का अखंड कीर्तन आयोजितजमशेदपुर. आनंद मार्ग प्रचारक संघ की ओर से कांड्रा आनंदमार्ग आश्रम में रविवार को छह घंटे का ‘बाबा नाम केवलम्’ अखंड कीर्तन आयोजित किया गया एवं लगभग 200 लोगों में कंबल वितरण किया गया. इस अवसर पर भुक्ति प्रधान जगदीश जी ने कहा कि […]

आनंदमार्ग ने बांटे कांड्रा में 200 कंबलछह घंटे का अखंड कीर्तन आयोजितजमशेदपुर. आनंद मार्ग प्रचारक संघ की ओर से कांड्रा आनंदमार्ग आश्रम में रविवार को छह घंटे का ‘बाबा नाम केवलम्’ अखंड कीर्तन आयोजित किया गया एवं लगभग 200 लोगों में कंबल वितरण किया गया. इस अवसर पर भुक्ति प्रधान जगदीश जी ने कहा कि सभी जीवों की उत्पत्ति परम पुरुष से हुई है. हमें यह हमेशा स्मरण रखना चाहिए कि हमलोग परम पुरुष की गोद में हैं. अतीत में भी उनकी गोद में थे, भविष्य में भी रहेंगे और अभी भी हैं. इसलिए किसी भी हालत में हमें घबराने की जरूरत नहीं होनी चाहिए. हम किसी भी हालत में अकेले नहीं हैं. सर्व शक्तिमान सत्ता हमारे साथ है, अत: इस दुनिया में आये हैं, परम पुरुष का काम करके जायें. इस अवसर पर भरत जी, बसंत जी, यूनिट सेक्रेटरी कृष्णा जी, गोपाल वर्मन, केदार जी, भगवान जी, कालीचरण महतो, दिनेश जी, भतृर्हरि जी, सूर्य प्रकाश, जितेन्द्र वर्मन, जितेन्द्र सिंह, सीताराम जी तथा अन्य लोगों ने भी भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें