29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हड़ताल खत्म, आज से सभी पंपों पर मिलेंगे पेट्रोल-डीजल

हड़ताल खत्म, आज से सभी पंपाें पर मिलेंगे पेट्रोल-डीजल झामुमाे ने किया हस्तक्षेप, प्रबंधन ने दिया लिखित आश्वासन (फ्लैग)(फाेटाे अलग से है देख लेना 9 बर्ममाइंस 1, 9 बर्ममाइंस 2)उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरइंडियन अॉयल के डिपाे में टैंकर अॉनर्स वेलफेयर एसाेसिएशन के बैनर तले पिछले पांच दिनाें से चली आ रही हड़ताल प्रबंधन द्वारा लिखित आश्वासन […]

हड़ताल खत्म, आज से सभी पंपाें पर मिलेंगे पेट्रोल-डीजल झामुमाे ने किया हस्तक्षेप, प्रबंधन ने दिया लिखित आश्वासन (फ्लैग)(फाेटाे अलग से है देख लेना 9 बर्ममाइंस 1, 9 बर्ममाइंस 2)उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरइंडियन अॉयल के डिपाे में टैंकर अॉनर्स वेलफेयर एसाेसिएशन के बैनर तले पिछले पांच दिनाें से चली आ रही हड़ताल प्रबंधन द्वारा लिखित आश्वासन मिलने के बाद शनिवार देर शाम समाप्त हाे गयी. झामुमाे जिलाध्यक्ष रामदास साेरेन, झायुमाे के जिलाध्यक्ष महावीर मुर्मू के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने पटना से आये इंडियन अॉयल के वरीय अधिकारी काे बता दिया था कि टैंकर चालकाें की मांगों पर यदि न्यायाेचित कदम नहीं उठाया गया झामुमाे आंदाेलन का नेतृत्व करेगा. इसके बाद इंडियन अॉयल प्रबंधन ने टैंकर एसाेसिएशन के गुलाम मुस्तफा खान, देवजीत मुखर्जी काे बुलाकर उनकी मांगाें काे सुना, लिखित आश्वासन दिया. तीन टैंकराें का मामला काेर्ट में लंबित हाेने के कारण उस पर काेई चर्चा नहीं की गयी. हड़ताल खत्म हाेने की सूचना मिलते ही पेट्राेल पंप मालिक बर्मामाइंस स्थित डिपाे पहुंचे और तेल लोड करने की कवायद शुरू हो गयी. हड़ताल के कारण पंपाें से साधारण पेट्राेल आैर डीजल पूरी तरह से खत्म हाे गया था. पावर पेट्राेल की बिक्री की जा रही थी. पेट्राेल पंप एसाेसिएशन के राजीव कुमार सिंह ने टैंकर अाैर डिपाे प्रबंधन के बीच वार्ता को आगे बढ़ाने में भूमिका निभायी. हड़ताल के दाैरन इंडियन अॉयल के 40 बड़े आैर 15 छाेटे टैंकर एक दिन भी नहीं चले. जब कि हर दिन करीब 55 गाड़ियां लाेड लेकर निकलती हैं. हड़ताल के दाैरान करीब एक कराेड़ लीटर से अधिक पेट्राेल-डीजल का उठाव नहीं हाे पाया. हड़ताल में एक दिन एचपीसीएल अाैर बीपीसीएल ने भी सहयाेग प्रदान किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें