जरा सा डूब के सैलाब में काेई देखे… (संपादित)फ्लैग ::: गुलशन ए सईद अख्तर के बैनर तले आयाेजित हुई काव्य गाेष्ठी उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर स्व. कवि सईद अख्तर के नाम पर गठित हुई गुलशन ए सईद अख्तर संस्था के बैनर तले बुधवार काे काव्य गाेष्ठी आयाेजित हुई. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि कटक से बुजुर्ग आलाेचक करामत अली करामत व विशिष्ट अतिथि चीफ इंजीनियर भाेपाल से खालिद रफीक अंसारी आैर राशिद कमर अंसारी मौजूद थे. मौके पर सईद एहसान, असलम मलीक, देवेंद्र सिंह, जावेद मलीक, माेहम्मद इरशाद अली, जावेद इकबाल सिद्दिक, तैयब असगर, एकरामुल हक, अब्दुल करीम, अदनान, सैय्यद यासिर आदि माैजूद थे. इन नज्मों ने बढ़ायी महफिल की रंगत – ठाेकरें खाते ही लाेग संभल जाते हैं, अपनी मंजिल से भी वाे आगे निकल जाते हैं : नजीर अहमद नजीरझुके न गैर के आगे, हम ऐसी शान रखते हैं, जाे दिल में नक्श हाे जाये, वही पहचान रखते हैं : युसूफ दानिशजां हथेली पे लिए बैठे हैं, जाने कब उसका इशारा हाेगा : रिजवान आैरंगाबादीबहुत अजीज है उसकाे हमारा दस्त ए करम, जरा सी बात मगर भाई की गंवारा नहीं : सईद फिरदाैसीमेरी हयात का हासिल, अभी कहां हाे तुम के मेरे प्यार के काबिल, अभी कहां हाे तुम : खुर्शीद अजहरहे वल वलाव, खाैफजदा हूं, मैं कब्र से शायद न बच सकूंगा कयाम की जब से : सईद एहसानजिसने अक्सर मौत से खेला, जिंदगी काे पाएदार किया : तनवीर अख्तर रूमानीगुनाहगाराें पर हंसनेवालाें, न यूं किसी का मजाक उड़ाआे : नुरज्जमां आमिलजब तक रहे नमाज में ताे हाेश नदारद, आैर हाे चुकी नमाज ताे पापाेश नदारद : मुंहफट मदनीरुख अलग, रस्ता अलग, मंजिल अलग, कैसे-कैसे हमसफर हाेने लगे : अहमद बद्रजरा सा डूब के सैलाब में काेई देखे, भंवर में घास का तिनका भी नाव लगता है : करामत अली करामत.
लेटेस्ट वीडियो
जरा सा डूब के सैलाब में कोई देखे… (संपादित)
जरा सा डूब के सैलाब में काेई देखे… (संपादित)फ्लैग ::: गुलशन ए सईद अख्तर के बैनर तले आयाेजित हुई काव्य गाेष्ठी उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर स्व. कवि सईद अख्तर के नाम पर गठित हुई गुलशन ए सईद अख्तर संस्था के बैनर तले बुधवार काे काव्य गाेष्ठी आयाेजित हुई. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि कटक से बुजुर्ग आलाेचक […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
