21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह ट्रेनें रद्द, दो रास्ते से लौटी

छह ट्रेनें रद्द, दो रास्ते से लौटीफ्लैग- ब्रजराजनगर में भाजपा, बीजद व कांग्रेस का रेल रोको प्रदर्शन (फ्लैग)- नौ घंटे ठप रही ट्रेन सेवा- पांच ट्रेनें घंटों तक जहां-तहां खड़ी रही- 30 हजार से ज्यादा यात्री हुए परेशान क्या है मांगें1. गोडवाना एक्सप्रेस को झारसुगुड़ा स्टेशन तक एक्सटेंशन (यह ट्रेन रायगढ़ से दिल्ली जाती है)2. […]

छह ट्रेनें रद्द, दो रास्ते से लौटीफ्लैग- ब्रजराजनगर में भाजपा, बीजद व कांग्रेस का रेल रोको प्रदर्शन (फ्लैग)- नौ घंटे ठप रही ट्रेन सेवा- पांच ट्रेनें घंटों तक जहां-तहां खड़ी रही- 30 हजार से ज्यादा यात्री हुए परेशान क्या है मांगें1. गोडवाना एक्सप्रेस को झारसुगुड़ा स्टेशन तक एक्सटेंशन (यह ट्रेन रायगढ़ से दिल्ली जाती है)2. आजाद हिंद एक्सप्रेस का ब्रजराजनगर स्टेशन में स्टॉपेज मिले.3. ब्रजराजनगर हाइवे के समीप वर्षों पुराने रेलवे लेबल क्रॉसिंग बंद नहीं किया जाये4. ओवर ब्रिज बनायी जायेवरीय संवाददाता, जमशेदपुरबिलासपुर जोन के ब्रजराजनगर स्टेशन (ओड़िशा) पर भाजपा, बीजेडी और कांग्रेस का रेल रोको प्रदर्शन के कारण मंगलवार सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक (नौ घंटे) रेल सेवा ठप रही. इस कारण चक्रधरपुर डिवीजन की छह ट्रेनें रद्द व दो रास्ते से लौट गयी. वहीं टाटानगर होकर चलने वाली आठ यात्री व कई गुड्स ट्रेन जहां-तहां रूकी रहीं. शाम चार बजे के बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ. इस कारण 30 हजार से अधिक यात्री परेशान हुए. आंदोलन में भाजपा विधायक राधारानी पंडा, बीजेडी के पूर्व विधायक अनूप शाह, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नंदलाल अग्रवाल समेत तीनों दलों के हजारों कार्यकर्ता मौजूद थे. यें ट्रेन रद्द रहीबिलासपुर झारसुगुड़ा पैसेंजर (58214)झारसुगुड़ा बिलासपुर पैसेंजर (58213)झारसुगुड़ा टिटलागढ़ पैसेंजर (58215)टिटलागढ़ झारसुगुडा पैसेंजर (58216)झारसुगुड़ा गोंदिया पैसेंजर (58117)गोंदिया झारसुगुड़ा पैसेंजर (58118)रास्ते से लौटी यें ट्रेनेंटाटा-इतवारी पैसेंजर (58112) झारसुगुड़ा से और इतवारी पैसेंजर (58111) शॉट टॉर्मिनेट जहां-तहां खड़ी रहीं टाटानगर की ट्रेनें – हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस सुबह 8.10 बजे से शाम चार बजे तक झारसुगुड़ा में खड़ी रही- उत्कल एक्सप्रेस सुबह 11.45 बजे से शाम चार बजे तक बंडामुडा में रूकी रही- राजेंद्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस 11 बजे से मनोहरपुर में खड़ी रही- पुणे दूरंतो एक्सप्रेस पांच घंटें रास्ते में रूकी (कंट्रोल) रही- दुर्ग-राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस पांच घंटे रास्ते में खड़ी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें