23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्लैग::: तुलसी भवन में गायत्री परिवार का पुस्तक मेला (फोटो : ऋषि.)

फ्लैग::: तुलसी भवन में गायत्री परिवार का पुस्तक मेला (फोटो : ऋषि.)हेडिंग:: चार वेदों के 150 सेट बिकेलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरअखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में आयोजित पुस्तक मेला के दूसरे दिन पूरे दिन स्कूली छात्र-छात्राओं समेत आगंतुकों की भीड़ उमड़ती रही. इस दिन मेले में चारों वेद के आठ खंडों […]

फ्लैग::: तुलसी भवन में गायत्री परिवार का पुस्तक मेला (फोटो : ऋषि.)हेडिंग:: चार वेदों के 150 सेट बिकेलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरअखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में आयोजित पुस्तक मेला के दूसरे दिन पूरे दिन स्कूली छात्र-छात्राओं समेत आगंतुकों की भीड़ उमड़ती रही. इस दिन मेले में चारों वेद के आठ खंडों वाले 150 सेट की बिक्री हुई, तो आयोजकों की ओर से पूजन के पश्चात खरीदारों को चंदन व तिलक लगाया गया. मेला के आयोजन में गायत्री परिवार के गोपाल अग्रवाल, ताराचंद अग्रवाल, आरएन सिंह, उमा शंकर वर्णवाल, रेखा शर्मा, राजकुमारी देवी, सरोज पांडेय, पूर्णिमा सिंह समेत अन्य सदस्य सराहनीय सहयोग कर रहे हैं.265 छात्र-छात्राएं पुरस्कृत : मेला में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में सफल 265 छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. मेले में प्रत्येक दिन अलग-अलग स्कूलों से इस परीक्षा में शामिल होनेवाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जा रहा है.विशेष छूट : मेले में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं को कम से कम 100 रुपये की किताबों की खरीदारी पर 25 प्रतिशत छूट दी जा रही है. अन्य छात्र-छात्राओं व शिक्षकों के लिए भी किताबों की खरीदारी पर 10 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है.50 पैसे में गायत्री चालीसा : मेले में पुस्तक गायत्री चालीसा सबसे कम मूल्य पर उपलब्ध है. इसका मूल्य मात्र 50 पैसे है. इसके अलावा पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के जीवन दर्शन, स्वास्थ्य, शिक्षा, नशा उन्मूलन समेत अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर आधारित पुस्तकें 3 रुपये मूल्य पर उपलब्ध हैं. मेले में हिंदी व अंग्रेजी माध्यम के बच्चों के सचित्र कहानियों की किताबें एवं बड़ों को लिए भी स्वास्थ्य, धर्म-आध्यात्म समेत अन्य विषयों पर आधारित किताबें उपलब्ध हैं.गुरुदेव के विचारों को आत्मसात कर जीवन कृतार्थ करें : डॉ डीपी शुक्लइससे पूर्व मुख्य अतिथि जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ डीपी शुक्ल व विशिष्ट अतिथि जुस्को के मुख्य प्रबंधक गौरव आनंद ने दूसरे दिन मेला की शुरुआत की. डॉ शुक्ल ने कहा कि गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के विचारों को आत्मसात कर जीवन कृतार्थ किया जा सकता है. उन्होंने शांतिकुंज हरिद्वार से प्रकाशित पत्रिका अखंड ज्योति की महत्ता पर भी प्रकाश डाला. गौरव आनंद ने गायत्री परिवार की पत्रिका युग निर्माण, अखंड ज्योति की महत्ता पर बल दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें