पीएम से हुई है बात, कुड़मियाें काे मिलेगा हक : सांसद (मनमाेहन 12) – डिमना लेक में कुड़मी विकास समिति का वनभाेज सह वार्षिक मिलन समाराेह उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरडिमना लेक में रविवार को बिरसानगर कुड़मी विकास समिति का वार्षिक वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें सांसद विद्युत वरण महताे ने कहा कि कुड़मियाें काे उनका हक मिलेगा. इसे लेकर उन्हाेंने प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी से बात की है. कुड़मियाें की संख्या अधिक हाेने के बाद भी उन्हें वह नहीं मिला, जिसके वे हकदार हैं. इसे लेकर हम सभी काे चिंतन करने की जरूरत है. प्रधानमंत्री काे उन्हाेंने झारखंड आंदाेलन के दाैरान कुड़मियाें के याेगदान के संबंध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी है. श्री महताे ने कहा कि हम सभी काे एकता बनाये रखने की जरूरत है. मौके पर आस्तिक महताे ने कहा कि गाेपाल मैदान में आयाेजित होने वाले टुसू पर्व की तैयारियां चल रही हैं. कुड़मी भाषा काे झारखंड में मान्यता मिलनी चाहिए. इसे लेकर समाज काे आंदाेलन करने की जरूरत है. इसके लिए सभी को एकजुट होना जरूरी है. समाज के आंदाेलनकारी नेता जग्रन्नाथ महताे के आंदाेलन में बड़ा याेगदान रहा है. कुड़मी समिति के बबलू महताे ने कहा कि समाज के लाेग अपने-अपने क्षेत्र में समिति का गठन करें. कुड़मी समाज के नेता रतन महताे ने कहा कि उन्हें जाे जिम्मेदारी प्रदान की जायेगी, उसे निभायेंगे. इस दाैरान सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेलकूद प्रतियाेगिता का अायाेजन किया गया.
BREAKING NEWS
Advertisement
पीएम से हुई है बात, कुड़मियों को मिलेगा हक : सांसद (मनमोहन 12)
पीएम से हुई है बात, कुड़मियाें काे मिलेगा हक : सांसद (मनमाेहन 12) – डिमना लेक में कुड़मी विकास समिति का वनभाेज सह वार्षिक मिलन समाराेह उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरडिमना लेक में रविवार को बिरसानगर कुड़मी विकास समिति का वार्षिक वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें सांसद विद्युत वरण महताे ने कहा कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement