21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यकाल तीन साल का हो, महिलाओं के लिए आरक्षण लागू हो

जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन के संविधान संशोधन को कमेटी मीटिंग में कमेटी मेंबरों ने पारित कर दिया. इस दौरान कमेटी मेंबरों ने कई सुझाव दिये, अपनी बातों को रखा, कई सुझाव भी आये, जिसको समाहित कर दिया गया. इसके बाद कमेटी मेंबरों ने सदन में संविधान संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. इस दौरान […]

जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन के संविधान संशोधन को कमेटी मीटिंग में कमेटी मेंबरों ने पारित कर दिया. इस दौरान कमेटी मेंबरों ने कई सुझाव दिये, अपनी बातों को रखा, कई सुझाव भी आये, जिसको समाहित कर दिया गया. इसके बाद कमेटी मेंबरों ने सदन में संविधान संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. इस दौरान लगभग सारे कमेटी मेंबरों ने कार्यकाल को दो साल से बढ़ाकर तीन साल तक करने का समर्थन किया जबकि समय के मुताबिक, पदाधिकारियों और कमेटी मेंबरों की संख्या को बढ़ाने की भी मांग उठी. इलेक्शन रुल को अलग से बनाने की भी मांग उठायी गयी. इस दौरान कई कमेटी मेंबरों ने महिलाओं को आरक्षण देने का मुद्दा भी उठाया. अधिकांश लोगों ने सेक्शनवार ही चुनाव कराने की मांग की. इसके अलावा राइट टू रिकॉल की भी डिमांड की गयी.

इन लोगों ने दिये सुझाव : अरुण कुमार सिंह, राजेश कुमार, शशांक मंजर, अशोक गुप्ता, आरएन स्वाई, जीडी मुखी, आरकेपी सिंह, मनोहर मुखिया, आरएस चौहान, सीताराम कुमार, पीके सिंह, एके लकड़ा, केकेएल दास, भगवान सिंह (एसएमडी), सरोज कुमार सिंह, एके झा, सुनील कुमार, गोपीचंद्र, एसएन सिंह, प्रसन्नजीत तिवारी, नरेंद्र प्रसाद, मिता मुखर्जी व अन्य.

कंपाइलेशन के बाद लेंगे फैसला
सारे सुझावों को कंपाइलेशन किया जायेगा. इसके बाद मीटिंग बुलायी जायेगी, जिसके बाद फिर से कमेटी मेंबरों से मंजूरी ली जायेगी और उसके बाद ही कोई कदम उठाया जायेगा.

-पीएन सिंह, अध्यक्ष, टाटा वर्कर्स यूनियन

15 दिनों में कंपाइलेशन हो जायेगा

कंपाइलेशन का काम 15 दिनों के भीतर हो जायेगा. ऑफिस बियररों के साथ बातचीत कर फैसला लिया जायेगा.

-बीके डिंडा, महामंत्री, टाटा वर्कर्स यूनियन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें