छोटी-छोटी योजनाओं से होगा गांव का विकास : एसडीओ (दुबे 11, 12)- आइएचआरए ने बारीनगर में पंचायत जनप्रतिनिधियों को किया सम्मानितये किये गये सम्मानित : राजकुमार सिंह, किशाेर यादव, सुनीता शाह, राखी गुहा, बुलुरानी सिंह, मुखिया तुलसी टुडू, पंचायत समिति सदस्य अनीता टुडू व अफजल अख्तर, आइएचआरए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कमाल अख्तर, राष्ट्रीय महासचिव उषा सिंह, टेल्को मसजिद के इमाम कारी इमरान साहब, बारीनगर अहल ए हदीस मसजिद के इमाम मौलाना सल्फी, बारीनगर मदरसा से कारी जियाउल्ला समेत कई वार्ड प्रतिनिधि. उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरअंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन (आइएचआरए) की ओर से गुरुवार को बारीनगर स्थित मिल्लत हॉल में जमशेदपुर प्रखंड के पांच नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्याें का नागरिक अभिनंदन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि एसडीओ आलोक कुमार, विशिष्ट अतिथि डीआरडीए जिला पदाधिकारी उमा महतो और आइएचआरए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कमाल अख्तर थे. समारोह की अध्यक्षता आइएचआरए की राष्ट्रीय महासचिव उषा सिंह आैर संचालन आशुतोष कुमार ने किया. जनप्रतिनिधियों ने समस्याओं का हरसंभव समाधान करने और जनता से जुड़े रहने का वादा किया. एसडीओ आलोक कुमार ने कहा कि जनप्रतिनिधि प्रयास करें, तो विकास की नयी कहानी लिखी जा सकती है. छोटी-छोटी योजनाओं से गांव की प्रगति हो सकती है. उषा सिंह ने कहा कि बस्तियाें में सफाई अभियान पर जनप्रतिनिधियाें काे ध्यान देना चाहिए. जिप सदस्य राजकुमार सिंह ने कहा कि गांव के विकास के लिए सबका सहयोग जरूरी है. मौके पर सुधीर सिंह, शिवकुमार भक्त, शाहजहां दारा, चंदना चटर्जी, सुष्मिता सरकार, प्रभा तिवारी, फलोरा गिल, सोनु कुमार, प्रवीण सिंह, धर्मेंद्र भारती माैजूद रहे.
BREAKING NEWS
Advertisement
छोटी-छोटी योजनाओं से होगा गांव का विकास : एसडीओ (दुबे 11, 12)
छोटी-छोटी योजनाओं से होगा गांव का विकास : एसडीओ (दुबे 11, 12)- आइएचआरए ने बारीनगर में पंचायत जनप्रतिनिधियों को किया सम्मानितये किये गये सम्मानित : राजकुमार सिंह, किशाेर यादव, सुनीता शाह, राखी गुहा, बुलुरानी सिंह, मुखिया तुलसी टुडू, पंचायत समिति सदस्य अनीता टुडू व अफजल अख्तर, आइएचआरए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कमाल अख्तर, राष्ट्रीय महासचिव उषा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement