थोड़ी चूक ने रोका मोक्ष का मार्ग : राजकुमार वाजपेयी(मनमोहन-19, 20)उत्तर प्रदेश संघ में श्रीमद्भागवत कथा का तीसरा दिनवरीय संवाददाता, जमशेदपुर जड़ भरत जैसे साधक को भी साधना मार्ग में थोड़ी सी आध्यात्मिक चूक के कारण मुक्ति के द्वार पर खड़ा होने के बावजूद दो बार जन्म लेना पड़ा. तीसरे जन्म में परमार्थिक चिंतन से रहुगण जैसे आधिभौतिक जगत में भ्रमण करने वाले अहंवादी को ज्ञानोपदेश किया और अंतत: उसे मोक्ष के मार्ग पर चला कर स्वयं मोक्ष को प्राप्त हुए. उक्त बातें चित्रकूट से पधारे पं राजकुमार वाजपेयी ने उत्तर प्रदेश संघ में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन कही. इस अवसर पर संघ के उपाध्यक्ष रामफल मिश्रा, महासचिव डॉ डीपी शुक्ल, गीता शुक्ल, बच्चन दुबे, राधेश्याम सिंह, सूर्य कुमार गुप्ता, केपी सिंह, देवशंकर मिश्रा, बालकृष्ण वार्ष्णेय, एके पांडेय, आशु तिवारी, कविता झा, उर्मिला दुबे, विभा शुक्ल, आशा दुबे, अल्पना शुक्ल, माधुरी देवी, सुशीला देवी आदि सहित बड़ी संख्या में संघ के सदस्य एवं अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे.
Advertisement
थोड़ी चूक ने रोका मोक्ष का मार्ग : राजकुमार वाजपेयी
थोड़ी चूक ने रोका मोक्ष का मार्ग : राजकुमार वाजपेयी(मनमोहन-19, 20)उत्तर प्रदेश संघ में श्रीमद्भागवत कथा का तीसरा दिनवरीय संवाददाता, जमशेदपुर जड़ भरत जैसे साधक को भी साधना मार्ग में थोड़ी सी आध्यात्मिक चूक के कारण मुक्ति के द्वार पर खड़ा होने के बावजूद दो बार जन्म लेना पड़ा. तीसरे जन्म में परमार्थिक चिंतन से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement