डायन-भूत भगाआे सम्मेलन का समर्थन : एएसएउपमुख्य संवाददाता जमशेदपुर : आदिवासी सेंगेल अभियान ( एएसए) की प्रदेश समन्वय समिति ने फैसला किया है कि 10 जनवरी काे सरायकेला में डायन-भूत प्रथा के खिलाफ आयाेजित सम्मेलन काे पूर्ण समर्थन दिया जायेगा. इसमें मुख्य न्यायाधीश भी आ रहे हैं. कदमा में आयोजित एएसए की समीक्षा बैठक बिरसा मुर्मू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में फैसला किया गया कि यदि एमपीएम के नेतागण अपने क्रिया-कलाप (29 नवंबर से 22 दिसंबर के बीच) पर खेद प्रकट करेंगे तथा एमपीएम काे एआइएमपीएम द्वारा 27 अक्तूबर काे पूछे गये 12 सवालाें के जवाब देकर सार्वजनिक करेंगे, ताे समझाैता हाेगा. इसके बाद सालखन मुर्मू द्वारा हाइकाेर्ट में आपराधिक मानहानि का मामला आैर हर्जाने में एक कराेड़ रुपये के दावे पर पुनर्विचार किया जायेगा. तीन जनवरी काे मयूरभंज में सरना धर्म महासभा का आयाेजन किया जायेगा, जिसमें सालखन मुर्मू आैर बाबूलाल मरांडी शामिल रहेंगे. सात जनवरी काे जेडीपी-झाविमाे द्वारा डाेमिसाइल आैर विस्थापन-पलायन के विराेध में रांची राजभवन मार्च हाेगा. 10 जनवरी काे पुरुलिया के काशीपुर में सरना धर्म महासभा में सालखन मुर्मू व बाबूलाल मरांडी शमिल हाेंगे. बैठक में साेनाराम साेरेन, जूनियर सालखन मुर्मू, जाेबारानी बास्के, कविराज मुर्मू, बिभाे मुर्मू, माया मुर्मू, मार्शल टुडू, डॉ साेमाय साेरेन, मंगल पाड़ेया, आनंद कुमार माझी, सुमित्रा मुर्मू, लखन मुर्मू व सालखन मुर्मू उपस्थित थे.
लेटेस्ट वीडियो
डायन-भूत भगाओ सम्मेलन का समर्थन : एएसए
डायन-भूत भगाआे सम्मेलन का समर्थन : एएसएउपमुख्य संवाददाता जमशेदपुर : आदिवासी सेंगेल अभियान ( एएसए) की प्रदेश समन्वय समिति ने फैसला किया है कि 10 जनवरी काे सरायकेला में डायन-भूत प्रथा के खिलाफ आयाेजित सम्मेलन काे पूर्ण समर्थन दिया जायेगा. इसमें मुख्य न्यायाधीश भी आ रहे हैं. कदमा में आयोजित एएसए की समीक्षा बैठक बिरसा […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
