मिस एंड मिस्टर ग्लोबल इंडिया-2016 के एंकर होंगे शहर के अमरप्रीत (फोटो अमरप्रीत सिंह नाम से -विद्याभारती चिन्मया से की है पढ़ाई, पिता हैं आइएसडब्ल्यूपी में क्रेन ऑपरेटर संवाददाता, जमशेदपुर तारकंपनी टेल्को, निवासी अमरप्रीत सिंह वर्ष 2016 में, मिस्टर एंड मिस ग्लोबल इंडिया -2016 में एंकरिंग एवं टीवी सीरियल युवा में निगेटिव किरदार निभाते हुए नजर आयेंगे. जिसका प्रसारण डीडी वन पर होगा. अमरप्रीत फिलहाल मुंबई में है. उन्होंने 2008 में विद्या भारती चिन्मया विद्यालय से पासआउट होने के बाद आगे की पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेज से की. नृत्य में माहिर अमरप्रीत ने बतौर कोरियाेग्राफर जमशेदपुर के कई सारे स्कूलों में डांस की शिक्षा दी है. उनके पिता तारसेम सिंह आइएसडब्ल्यूपी में क्रेन अॉपरेटर हैं. डांस अौर एक्टिंग के शौकीन अमरप्रीत दिल्ली यूनिवर्सिटी की अोर से हुई प्रतियोगिताओं में सौ से ज्यादा पुरस्कार जीत चुके हैं. इन दिनों वे कई मॉडलिंग शो में बतौर एंकर काम कर रहे हैं. कई अवार्ड से हुए सम्मानित मुंबई में हुए फैशनिस्टा 2015 में इंट्रोडक्शन, डिजाइनर राउंड, टैलेंट राउंड अौर क्विज राउंड से गुजरने के बाद जमशेदपुर से एक मात्र मॉडल के रूप में अमरप्रीत का चयन हुआ था. बाद में उन्हें मुंबई में हुए फैशनिस्टा 2015 में उन्हें बेस्ट मेल मॉडल 2015 का खिताब मिला. इस प्रतियोगिता में पूरे देश से 15 प्रतिभागी फाइनल राउंड तक पहुंचे थे. चार राउंड से गुजरने के बाद 14 प्रतिभागियोंं को पछाड़ कर अमरप्रीत ने यह खिताब जीता. इसके पहले अमरप्रीत मिस्टर ग्लोबल इंडिया 2015 में तृतीय स्थान पर रह चुके हैं. यह प्रतियोगिता गोवा में ग्लैमर विला की अोर आयोजित की गयी थी. जमशेदपुर में होगा एमजे शोएमजे नाइट सीजन-2 का आयोजन अमरप्रीत द्वारा किया जायेगा. उन्होंने बताया कि यह शो मार्च महीने में होगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
मिस एंड मस्टिर ग्लोबल इंडिया-2016 के एंकर होंगे शहर के अमरप्रीत (फोटो अमरप्रीत सिंह नाम से
मिस एंड मिस्टर ग्लोबल इंडिया-2016 के एंकर होंगे शहर के अमरप्रीत (फोटो अमरप्रीत सिंह नाम से -विद्याभारती चिन्मया से की है पढ़ाई, पिता हैं आइएसडब्ल्यूपी में क्रेन ऑपरेटर संवाददाता, जमशेदपुर तारकंपनी टेल्को, निवासी अमरप्रीत सिंह वर्ष 2016 में, मिस्टर एंड मिस ग्लोबल इंडिया -2016 में एंकरिंग एवं टीवी सीरियल युवा में निगेटिव किरदार निभाते हुए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement