डीबीएमएस के पूर्व छात्र ने लिखी किताब, सिखायेंगे जीने की राह, हैरी 22 (संपादित)फ्लैग ::: किताब लिखने की जुनून की वजह से कंपनी से ले रखी है पिछले एक साल से छुट्टी संवाददाता, जमशेदपुर डीबीएमएस इंगलिश स्कूल की 50वें स्थापना वर्ष के मौके पर स्कूल का नाम रौशन करने वाले पूर्व छात्रों को आमंत्रित किया गया है. इसी क्रम में शहर पहुंचे पूर्व छात्र विनीत भट्ट ने रविवार को पत्रकारों से बात-चीत की. उन्होंने बताया कि वे आइसीआइसीआइ बैंक में बतौर आइटी प्रोफेशनल कार्यरत हैं, लेकिन विगत एक साल से वे छुट्टी पर चल रहे हैं. कारण न तो कोई बीमारी है और न ही पारिवारिक समस्या, दरअसल ये उनका एक ऐसा जुनून है जिसे पूरा करने के लिए वे कोई भी कीमत चुकाने को तैयार हैं. यह जुनून था ‘द रेयर व्यू मिरर’ नामक किताब को लिखना.किताब में प्रोफेशनल और पर्सनल जिंदगी के लम्हों को पिरोयापॉट्रिज इंडिया द्वारा प्रकाशित किताब ‘द रेयर व्यू मिरर’ में विनीत ने लीडरशिप को लेक्चर और कहानी के माध्यम से बयां करने की काेशिश की है. इसके लिए उन्हाेंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल जिंदगी की सत्य घटनाओं को किताब में उकेरा है. इंगलिश में लिखी गयी इस किताब का हिंदी संस्करण भी जल्द ही बाजार में उपलब्ध होगा. विनीत ने बताया कि इस किताब की सबसे बड़ी विशेषता उनकी भाषा और शब्दों का चयन है जो पाठकों को खूब भायेगा. विनीत के विशेष आग्रह पर शहर के लोयोला, बेल्डीह चर्च, संत मेरीज, डीबीएमएस इंगलिश स्कूल, एक्सएलआरआइ, एक्सआइएमबी, लोयोला भुवनेश्वर समेत कई स्कूलों और कॉलेजों इस किताब को अपनी लाइब्रेरी में शामिल करने के लिए हामी भर दी है. नौकरी से ज्यादा किताब लिखने में मिला संतोषश्री भट्ट ने कहा कि उन्होंने हैदराबाद में टेक महिंद्रा अौर आइसीआइसीआइ जैसी बड़ी कंपनियों में बतौर आइटी प्रोफेशनल काम किया. पर जितना संतोष उन्हें इस किताब को लिखने में मिला उतना नौकरी में कभी नहीं मिला. कौन हैं विनीत भट्ट विनीत भट्ट ने 1981 बैच के दौरान लोयोला स्कूल से दसवीं तक पढ़ाई की. वहीं ग्यारहवीं अौर बारहवीं उन्होंने डीबीएमएस इंगलिश स्कूल किया. इसके बाद उन्होंने एनआइटी राउरकेला से इंजीनियरिंग व एक्सएलआरआइ से 1996 में एमबीए किया. उनकी पत्नी भी कॉन्वेंट की छात्रा थीं.
BREAKING NEWS
Advertisement
डीबीएमएस के पूर्व छात्र ने लिखी किताब, सिखायेंगे जीने की राह, हैरी 22 (संपादित)
डीबीएमएस के पूर्व छात्र ने लिखी किताब, सिखायेंगे जीने की राह, हैरी 22 (संपादित)फ्लैग ::: किताब लिखने की जुनून की वजह से कंपनी से ले रखी है पिछले एक साल से छुट्टी संवाददाता, जमशेदपुर डीबीएमएस इंगलिश स्कूल की 50वें स्थापना वर्ष के मौके पर स्कूल का नाम रौशन करने वाले पूर्व छात्रों को आमंत्रित किया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement